- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 03 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! उपायुक्त चम्बा के आदेशानुसार बाल देखरेख संस्थान मैहला व साहू के बच्चोँ को अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला चम्बा में घुमाया गया। यह जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी अजय पंवार ने दी। उन्होंने बताया कि बच्चोँ को मेले में लगी अनेक प्रकार की प्रदर्शनियों के अलावा मनोरंजन से जुड़ी अन्य गतिविधियों को भी दिखाया गया। मेले में आए हुए बच्चों को आइसक्रीम व मिठाई आदि भी खिलाई गई । अजय कुमार ने बताया कि इसके पश्चात चिल्ली तथा चंबा के बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों को भी मिंजर मेले में घुमाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन में बच्चों के शामिल होने से उनका मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी होता है। इस अवसर पर बाल देखरेख संस्थान मैहला के प्रभारी अशोक मोनाश व साहू की प्रभारी रतनी देवी, अनिल कुमार बाल कल्याण अधिकारी , परामर्शदाता रुचिका जरियाल तथा अकाउंटेंट दर्शना देवी भी मौजूद रहे।
चम्बा , 03 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! उपायुक्त चम्बा के आदेशानुसार बाल देखरेख संस्थान मैहला व साहू के बच्चोँ को अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला चम्बा में घुमाया गया। यह जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी अजय पंवार ने दी। उन्होंने बताया कि बच्चोँ को मेले में लगी अनेक प्रकार की प्रदर्शनियों के अलावा मनोरंजन से जुड़ी अन्य गतिविधियों को भी दिखाया गया। मेले में आए हुए बच्चों को आइसक्रीम व मिठाई आदि भी खिलाई गई ।
अजय कुमार ने बताया कि इसके पश्चात चिल्ली तथा चंबा के बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों को भी मिंजर मेले में घुमाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन में बच्चों के शामिल होने से उनका मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी होता है। इस अवसर पर बाल देखरेख संस्थान मैहला के प्रभारी अशोक मोनाश व साहू की प्रभारी रतनी देवी, अनिल कुमार बाल कल्याण अधिकारी , परामर्शदाता रुचिका जरियाल तथा अकाउंटेंट दर्शना देवी भी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -