- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जिला चम्बा में विभिन्न बोलियां बोली जाती हैं, जहाँ चंबयाली भाषा भी अपना खास मह्त्व रखती है, इस भाषा मे बहुत से गीत बॉलीवुड तक पहुच बना चुके हैं, जिला चम्बा से सम्बन्ध रखने वाले गायक कलाकार जितेन्द्र पंकज शर्मा का नया गीत "मेरिये लाडिये" आज जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा द्वारा रिलीज़ किया गया। इस गीत को भावना मरोल ने लिखा है, इस गीत में जिला चम्बा के प्रसिद्ध खान पान, पहनावे का जिक्र किया गया है, जिसमें "मदरा" "खट्टा" चम्बा चुख, "जरीस" का जिक्र किया गया है, इसके अलावा कई शब्द जो बोल चाल में आजकल इस्तेमाल नहीं होते जैसे "कुफंद" इत्यादि, इस गाने में उनके साथ जिला चम्बा की प्रसिद्ध ऐंकर और कलाकारा रितिका ठाकुर ने अपना अभिनय बखूबी निभाया है।
चम्बा ! जिला चम्बा में विभिन्न बोलियां बोली जाती हैं, जहाँ चंबयाली भाषा भी अपना खास मह्त्व रखती है, इस भाषा मे बहुत से गीत बॉलीवुड तक पहुच बना चुके हैं, जिला चम्बा से सम्बन्ध रखने वाले गायक कलाकार जितेन्द्र पंकज शर्मा का नया गीत "मेरिये लाडिये" आज जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा द्वारा रिलीज़ किया गया।
इस गीत को भावना मरोल ने लिखा है, इस गीत में जिला चम्बा के प्रसिद्ध खान पान, पहनावे का जिक्र किया गया है, जिसमें "मदरा" "खट्टा" चम्बा चुख, "जरीस" का जिक्र किया गया है, इसके अलावा कई शब्द जो बोल चाल में आजकल इस्तेमाल नहीं होते जैसे "कुफंद" इत्यादि, इस गाने में उनके साथ जिला चम्बा की प्रसिद्ध ऐंकर और कलाकारा रितिका ठाकुर ने अपना अभिनय बखूबी निभाया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -