- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 09 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा मे विधायक द्वारा चम्बा के संरचनात्मक विकास को लेकर चम्बा के स्थानीय निवासियों ने व पार्टी श पदाधिकारियों ने प्रशंसा की है। सभी ने सदर विधायक द्वारा चम्बा मे विभिन्न निर्माणों को सराहना करते हुए कहा कि चम्बा स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर मे पीजी कोर्सों के लिए नया भवन बन गया है। अब महाविद्यालय मे पढ़ने वाले छात्रों को पुराने अखंड चण्डी महल भवन नहीं जाना पडेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों मे मान सिंह ठाकुर, सूरत राम चौहान, कमल भारद्वाज सहित मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र मैहरा, शशि मैहरा व परमजीत मैहरा विजय सिंह कटोच व कुलदीप भटियानी ने कहा कि सदर विधायक नीरज नैयर विभिन्न निर्माण कार्यों के कार्य प्रगति को लेकर बहुत सचेत रहते है जिसके फलस्वरूप ही पीजी कोर्स भवन का निर्माण रिकार्ड समय मे पूर्ण हो पाया है। वहीं उन्होंने सदर विधायक द्वारा पुलिस लाइन बारगाह मैदान मे बनने वाले इंडोर स्टेडियम के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करवाने का भी स्वागत किया है। संयुक्त ब्यान जारी करते हुए सभी ने कहा कि इससे आने वाले समय मे चम्बा की खेल प्रतिभाओं को लाभ व प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही इस स्टेडियम के बन जिने से युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहेगें। सभी ने कहा कि सदर विधायक एक दूरदर्शी नेता हैं जिनका मुख्य उद्देश्य चम्बा का सर्वांगीण विकास है। चम्बा की जनता भी उनके द्वारा करवाये जा रहे कार्यों से प्रसन्न है।
चम्बा , 09 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! चम्बा मे विधायक द्वारा चम्बा के संरचनात्मक विकास को लेकर चम्बा के स्थानीय निवासियों ने व पार्टी श पदाधिकारियों ने प्रशंसा की है। सभी ने सदर विधायक द्वारा चम्बा मे विभिन्न निर्माणों को सराहना करते हुए कहा कि चम्बा स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर मे पीजी कोर्सों के लिए नया भवन बन गया है।
अब महाविद्यालय मे पढ़ने वाले छात्रों को पुराने अखंड चण्डी महल भवन नहीं जाना पडेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों मे मान सिंह ठाकुर, सूरत राम चौहान, कमल भारद्वाज सहित मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र मैहरा, शशि मैहरा व परमजीत मैहरा विजय सिंह कटोच व कुलदीप भटियानी ने कहा कि सदर विधायक नीरज नैयर विभिन्न निर्माण कार्यों के कार्य प्रगति को लेकर बहुत सचेत रहते है जिसके फलस्वरूप ही पीजी कोर्स भवन का निर्माण रिकार्ड समय मे पूर्ण हो पाया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं उन्होंने सदर विधायक द्वारा पुलिस लाइन बारगाह मैदान मे बनने वाले इंडोर स्टेडियम के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करवाने का भी स्वागत किया है। संयुक्त ब्यान जारी करते हुए सभी ने कहा कि इससे आने वाले समय मे चम्बा की खेल प्रतिभाओं को लाभ व प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही इस स्टेडियम के बन जिने से युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहेगें।
सभी ने कहा कि सदर विधायक एक दूरदर्शी नेता हैं जिनका मुख्य उद्देश्य चम्बा का सर्वांगीण विकास है। चम्बा की जनता भी उनके द्वारा करवाये जा रहे कार्यों से प्रसन्न है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -