- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 17 नवंबर [ शिवानी ] ! मोबाइल व कंप्यूटर के बढ़ते प्रचलन से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने से मानसिक, शारीरिक व सर्वांगीण विकास होता है। उपरोक्त उदगार हि, प्र स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि कृष्ण पखरेटिया ने यहां शैडो वॉलीबॉल क्लब द्वारा सचूए के बिनी ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि ने कहे। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर के युग के चलते आज की युवा पीढ़ी खेलों की ओर कम ध्यान दे रही है। परन्तु शैडो वॉलीबॉल क्लब भरमौर द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं कि युवाओं का ध्यान खेल कूद की ओर कर युवाओं एवं स्थानीय लोगों का मनोरंजन किया है। एक दिवसीय प्रतियोगिता में भरमौर, सचई,मालकोटा, लहाल,गोसन, खनि सेरी,धारकोंता इत्यादि से युवाओं ने भाग लिया। फाइनल मैच मे खानी ने सचूई को 20 : 15 से हराया।अभिषेक को सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी का ईनाम दिया गया। इस अवसर पर आयोजक खिलाड़ियों को 1100रूपये की राशि प्रदान की। ट्रॉफी विजेता व उप विजेता को प्रदान की गई।
चम्बा , 17 नवंबर [ शिवानी ] ! मोबाइल व कंप्यूटर के बढ़ते प्रचलन से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने से मानसिक, शारीरिक व सर्वांगीण विकास होता है। उपरोक्त उदगार हि, प्र स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि कृष्ण पखरेटिया ने यहां शैडो वॉलीबॉल क्लब द्वारा सचूए के बिनी ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि ने कहे।
उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर के युग के चलते आज की युवा पीढ़ी खेलों की ओर कम ध्यान दे रही है। परन्तु शैडो वॉलीबॉल क्लब भरमौर द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं कि युवाओं का ध्यान खेल कूद की ओर कर युवाओं एवं स्थानीय लोगों का मनोरंजन किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एक दिवसीय प्रतियोगिता में भरमौर, सचई,मालकोटा, लहाल,गोसन, खनि सेरी,धारकोंता इत्यादि से युवाओं ने भाग लिया। फाइनल मैच मे खानी ने सचूई को 20 : 15 से हराया।अभिषेक को सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी का ईनाम दिया गया।
इस अवसर पर आयोजक खिलाड़ियों को 1100रूपये की राशि प्रदान की। ट्रॉफी विजेता व उप विजेता को प्रदान की गई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -