- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 1 अगस्त , [ रीना सहोत्रा ] ! 9 एचपी एनसीसी बटालियन डलहौजी ए.डी.एम. ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज गुरुंग जी ने अपने पी. आई. स्टाफ (परमानेंट इंस्ट्रक्टर) सूबेदार पुरण सिंह, सूबेदार जोगेंदर एन. सी. ओ. ( नॉन कमीशंड ऑफिसर) हारका बहादुर मनोज गुरंग ने जिला चम्बा के दो एन सीसी यूनिट का दौरा किया जिसमें राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा व पी. एम. श्री. उत्कृष्ट राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा के एनसीसी कैडेट के साथ सम्बाद करके सेना की प्रमुख जानकारी प्रदान की जिसके अन्तर्गत एसीसी विषय के थेरॉय व प्रैक्टिकल की कक्षाएं ली गई, और आर्मी सेक्शन फॉर्मेशन, फायरिंग कमांड, व एनसीसी से संबंधित मूलभूत जानकारियां जेसे सेना में भर्ती होने की कौन कौन सी एंट्री है, ये परीक्षाएं कब कब निकलती है, हमारे यूनिट, बटालियन डलहौजी, ग्रुप हेडक्वार्टर शिमला, ओर डायरेक्टरेट चंडीगढ़ है ये जानकारियां दी, ओर बताया कि भारतीय सेना भूगोल और संचालन के आधार पर 7 कमान में विभाजित है। 7 में से, 6 क्रियाशील कमान और 1 प्रशिक्षण कमान है। भारतीय सेना 7 कमांडों में संगठित है, जिनमें 6 ऑपरेशनल कमांड और एक प्रशिक्षण कमांड है। ये हैं पश्चिमी कमांड, पूर्वी कमांड, उत्तरी कमांड, दक्षिणी कमांड, दक्षिण पश्चिमी कमांड, प्रशिक्षण कमांड, मध्य कमांड। चम्बा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विद्यासागर शर्मा जी, एन सी सी इंचार्ज सी टी ओ असिस्टेंट प्रोफेसर केवल कृष्ण, व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र सिंह जंदरोटिया, वरिष्ठ प्रवक्ता सतिंदर सिंह, व एसोसिएट एन सी सी अधिकारी प्रवक्ता भूगोल धीरज सिंह ठाकुर ने डलहौजी आर्मी बटालियन से आए सभी गणमान्य अधिकारियों का स्वागत व सहयोग किया l
चम्बा , 1 अगस्त , [ रीना सहोत्रा ] ! 9 एचपी एनसीसी बटालियन डलहौजी ए.डी.एम. ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज गुरुंग जी ने अपने पी. आई. स्टाफ (परमानेंट इंस्ट्रक्टर) सूबेदार पुरण सिंह, सूबेदार जोगेंदर एन. सी. ओ. ( नॉन कमीशंड ऑफिसर) हारका बहादुर मनोज गुरंग ने जिला चम्बा के दो एन सीसी यूनिट का दौरा किया जिसमें राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा व पी. एम. श्री. उत्कृष्ट राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा के एनसीसी कैडेट के साथ सम्बाद करके सेना की प्रमुख जानकारी प्रदान की जिसके अन्तर्गत एसीसी विषय के थेरॉय व प्रैक्टिकल की कक्षाएं ली गई, और आर्मी सेक्शन फॉर्मेशन, फायरिंग कमांड, व एनसीसी से संबंधित मूलभूत जानकारियां जेसे सेना में भर्ती होने की कौन कौन सी एंट्री है, ये परीक्षाएं कब कब निकलती है, हमारे यूनिट, बटालियन डलहौजी, ग्रुप हेडक्वार्टर शिमला, ओर डायरेक्टरेट चंडीगढ़ है ये जानकारियां दी, ओर बताया कि भारतीय सेना भूगोल और संचालन के आधार पर 7 कमान में विभाजित है। 7 में से, 6 क्रियाशील कमान और 1 प्रशिक्षण कमान है। भारतीय सेना 7 कमांडों में संगठित है, जिनमें 6 ऑपरेशनल कमांड और एक प्रशिक्षण कमांड है। ये हैं पश्चिमी कमांड, पूर्वी कमांड, उत्तरी कमांड, दक्षिणी कमांड, दक्षिण पश्चिमी कमांड, प्रशिक्षण कमांड, मध्य कमांड। चम्बा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विद्यासागर शर्मा जी, एन सी सी इंचार्ज सी टी ओ असिस्टेंट प्रोफेसर केवल कृष्ण, व राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र सिंह जंदरोटिया, वरिष्ठ प्रवक्ता सतिंदर सिंह, व एसोसिएट एन सी सी अधिकारी प्रवक्ता भूगोल धीरज सिंह ठाकुर ने डलहौजी आर्मी बटालियन से आए सभी गणमान्य अधिकारियों का स्वागत व सहयोग किया l
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -