
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 3 जून [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा ने लोकसभा चुनाव में ऊना जिला के मंदवारा बूथ पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार प्रवक्ता के निलंबन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निलंबन को अविलंब रद्द करने की मांग की है। स्कूल प्रवक्ता संघ का कहना है कि जब एक ही समय में दो चुनाव होतें हैं तो दो पोलिंग पार्टीयों को चुनाव के लिए नियुक्त करना चाहिए। दूसरा अध्यापक बड़े तनाव में अपने अध्यापन कार्य के अतिरिक्त काम करते हैं और किसी अनचाही मानवीय भूल के लिए विना किसी जांच के निलंबन करना सरासर गलत है और भविष्य में भी अन्य चुनाव कर्मचारियों के लिए मानसिक कुठाराघात करने जैसा है और मनोबल को भी गिराया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा से जारी प्रैस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना, महासचिव राजेश ठाकुर, राज्य बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बसंत , जिला संचालन समिति के चैयरमैन शौकत अली , राज्य संचालन समिति के सदस्य सूरज बाली, राजदीन, वित्त सचिव संजीव ठाकुर , मुख्य प्रेस सचिव जगजीत जरियाल, प्रताप सिंह नेगी, धीरज ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बालक राम शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा, आशीष ठाकुर, भुवनेश्वर, सुनील मांडला, संजय शर्मा, नीम राज कौशल, जिला कार्यकारिणी के सह सचिव हेम राज खन्ना, लेख राज, हरविंदर सिंह, राजीव सिंह, संजय ठाकुर, ने मुख्यमंत्री महोदय से हस्तक्षेप करने की मांग की है जिससे निलंबित कर्मचारी को राहत मिल सके। यह जानकारी जिला के मुख्य प्रैस सचिव जगजीत जरयाल ने दी।
चम्बा ! 3 जून [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा ने लोकसभा चुनाव में ऊना जिला के मंदवारा बूथ पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार प्रवक्ता के निलंबन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निलंबन को अविलंब रद्द करने की मांग की है।
स्कूल प्रवक्ता संघ का कहना है कि जब एक ही समय में दो चुनाव होतें हैं तो दो पोलिंग पार्टीयों को चुनाव के लिए नियुक्त करना चाहिए। दूसरा अध्यापक बड़े तनाव में अपने अध्यापन कार्य के अतिरिक्त काम करते हैं और किसी अनचाही मानवीय भूल के लिए विना किसी जांच के निलंबन करना सरासर गलत है और भविष्य में भी अन्य चुनाव कर्मचारियों के लिए मानसिक कुठाराघात करने जैसा है और मनोबल को भी गिराया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा से जारी प्रैस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना, महासचिव राजेश ठाकुर, राज्य बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बसंत , जिला संचालन समिति के चैयरमैन शौकत अली , राज्य संचालन समिति के सदस्य सूरज बाली, राजदीन, वित्त सचिव संजीव ठाकुर , मुख्य प्रेस सचिव जगजीत जरियाल, प्रताप सिंह नेगी, धीरज ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बालक राम शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा, आशीष ठाकुर, भुवनेश्वर, सुनील मांडला, संजय शर्मा, नीम राज कौशल,
जिला कार्यकारिणी के सह सचिव हेम राज खन्ना, लेख राज, हरविंदर सिंह, राजीव सिंह, संजय ठाकुर, ने मुख्यमंत्री महोदय से हस्तक्षेप करने की मांग की है जिससे निलंबित कर्मचारी को राहत मिल सके। यह जानकारी जिला के मुख्य प्रैस सचिव जगजीत जरयाल ने दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -