- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 15 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] !हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा का प्रतिनिधिमण्डल जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना के नेतृत्व में माननीय शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार श्री रोहित ठाकुर जी से परिधि गृह चम्बा में मिला इस मौके पर विधायक चम्बा सदर श्री नीरज नैयर जी भी उपस्थित थे , और प्रवक्ता वर्ग की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित मांग पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपा और शिक्षा मंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक मांग पत्र पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। 1) प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटे में प्रवक्ताओं को संख्या के आधार पर संशोधन किया जाए। वर्तमान में प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए दो फीडिंग कैडर 1) स्कूल प्रवक्ता 2) मुख्याध्यापक उच्च विद्यालय हैं। स्कूल प्रवक्ताओं की संख्या 18500 और मुख्याध्यापक मात्र 850 हैं और कोटे का निर्धारण 50:50 के अनुपात में है जो संख्या के आधार पर न्यायोचित नहीं है। 1986 में जब +2 व्यवस्था को नवीन शिक्षा नीति के अनुसार स्थापना की गई थी तो प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटे में संख्या के आधार पर निर्धारण करने का नियम वनाया गया था। सन 2003 में शिक्षा सचिव ने भर्ती- पदोन्नति (R&P) नियम में सपष्ट प्रावधान दिया है कि कैडर की संख्या के आधार पर कोटे का निर्धारण प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए किया जाएगा। लेकिन इन भर्ती पदोन्नति नियमों की अनुपालना प्रवक्ता हित में नहीं हुई है। 2) युक्तिकरण की प्रक्रिया को शैक्षणिक सत्र के बीच में न किया जाए इससे विद्यार्थियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा और छात्र- शिक्षक अनुपात शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए 30:1 रखा जाए। 3) स्कूल प्रबंधन समिति से नियुक्त अध्यापकों को घोषित एलडीआर नीति के तहत एकमुश्त नियमितीकरण किया जाए। 4) चम्बा जिले के दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त प्रवक्ताओं के पदों को छात्र हित में शीघ्रातिशीघ्र भरा जाए क्योंकि चम्बा जिले में 10 विद्यालय ऐसे हैं जहाँ एक भी प्रवक्ता कार्यरत नहीं है और कई विद्यालयों में प्रवक्ताओं के कवल 1 या 2 पद ही भरे हैं। 5) दीर्घकाल से लंबित छठे वेतन आयोग के बकाया एरियर और मंहगाई भते का भुगतान सरकार शीघ्र करे। इस प्रतिनिधिमण्डल में जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना के अतिरिक्त महासचिव राजेश ठाकुर, जिला संचालन समिति के चैयरमैन शौकत अली, संचालन समिति के सलाहकार सूरज बाली, राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा , जिला वित सचिव संजीव ठाकुर, मुख्य प्रैस सचिव जगजीत जरयाल, सह सचिव प्रताप सिंह नेगी, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भुवनेश्वर, हरविंदर जरयाल, संजय ठाकुर, हेम राज ठाकुर, आशीष ठाकुर , ललित वर्मा, नीम राज कौशल,इत्यादि उपस्थित रहे।
चम्बा, 15 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] !हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा का प्रतिनिधिमण्डल जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना के नेतृत्व में माननीय शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार श्री रोहित ठाकुर जी से परिधि गृह चम्बा में मिला इस मौके पर विधायक चम्बा सदर श्री नीरज नैयर जी भी उपस्थित थे , और प्रवक्ता वर्ग की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित मांग पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपा और शिक्षा मंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक मांग पत्र पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
1) प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटे में प्रवक्ताओं को संख्या के आधार पर संशोधन किया जाए। वर्तमान में प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए दो फीडिंग कैडर 1) स्कूल प्रवक्ता 2) मुख्याध्यापक उच्च विद्यालय हैं। स्कूल प्रवक्ताओं की संख्या 18500 और मुख्याध्यापक मात्र 850 हैं और कोटे का निर्धारण 50:50 के अनुपात में है जो संख्या के आधार पर न्यायोचित नहीं है। 1986 में जब +2 व्यवस्था को नवीन शिक्षा नीति के अनुसार स्थापना की गई थी तो प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटे में संख्या के आधार पर निर्धारण करने का नियम वनाया गया था। सन 2003 में शिक्षा सचिव ने भर्ती- पदोन्नति (R&P) नियम में सपष्ट प्रावधान दिया है कि कैडर की संख्या के आधार पर कोटे का निर्धारण प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए किया जाएगा। लेकिन इन भर्ती पदोन्नति नियमों की अनुपालना प्रवक्ता हित में नहीं हुई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
2) युक्तिकरण की प्रक्रिया को शैक्षणिक सत्र के बीच में न किया जाए इससे विद्यार्थियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा और छात्र- शिक्षक अनुपात शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए 30:1 रखा जाए।
3) स्कूल प्रबंधन समिति से नियुक्त अध्यापकों को घोषित एलडीआर नीति के तहत एकमुश्त नियमितीकरण किया जाए।
4) चम्बा जिले के दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त प्रवक्ताओं के पदों को छात्र हित में शीघ्रातिशीघ्र भरा जाए क्योंकि चम्बा जिले में 10 विद्यालय ऐसे हैं जहाँ एक भी प्रवक्ता कार्यरत नहीं है और कई विद्यालयों में प्रवक्ताओं के कवल 1 या 2 पद ही भरे हैं।
5) दीर्घकाल से लंबित छठे वेतन आयोग के बकाया एरियर और मंहगाई भते का भुगतान सरकार शीघ्र करे।
इस प्रतिनिधिमण्डल में जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना के अतिरिक्त महासचिव राजेश ठाकुर, जिला संचालन समिति के चैयरमैन शौकत अली, संचालन समिति के सलाहकार सूरज बाली, राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा , जिला वित सचिव संजीव ठाकुर, मुख्य प्रैस सचिव जगजीत जरयाल, सह सचिव प्रताप सिंह नेगी, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भुवनेश्वर, हरविंदर जरयाल, संजय ठाकुर, हेम राज ठाकुर, आशीष ठाकुर , ललित वर्मा, नीम राज कौशल,इत्यादि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -