- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 11 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा क़े सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का आयोजन किया गया!जिस की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज ने की! इस मौके पर बोलते हुए डॉ भारद्वाज ने बताया कि विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या एक चुनौती का रूप धारण कर चुकी है जिस पर लगाम लगाना किसी भी देश क़े शारीरिक,सामाजिक, एवं आर्थिक विकाश क़े लिए बहुत जरुरी है! भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में चीन के बाद दूसरे स्थान पर आता है!और वह दिन दूर नहीं भारत की जनसंख्या चीन से भी ज्यादा हो जाएगी। जैसे-जैसे जनसंख्या मैं बढ़ोतरी होती है देश में संसाधनों की कमी होती जाती है! वह चाहे रहने के लिए स्थान हो, खाने क़े लिए भोजन हो शिक्षा के शिक्षण संस्थान हों,स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य संस्थान हों या रोजगार क़े साधन हों!इसके साथ ही बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी, गरीबी तथा ग़रीबी के कारण देश में अपराधो की संख्या बढ़ती जाती है। बढ़ती जनसंख्या से पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है!वायु प्रदूषण हो रही है पानी व मिट्टी में प्रदूषण बढ़ रहा है जिस कारण स्वास्थ्य पर दुसप्रभाव प्रभाव पड़ रहे है! नई - नई बीमारियां हो रही है! अत : इसके लिए जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए! एवं परिवार नियोजन के साधनों क़े बारे में लोगों को जागरूक करके व उन्हें अपना परिवार सीमित करने क़े लिए शिक्षित किया जाये ताकि देश में जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग प्राप्त हो! इस मौके पर हम नवोदय जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं एवं आशा वर्कर द्वारा भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया!अंत में जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रोहित नड्डा,डॉ सुरेश, डॉ वैभवी गुरंग, स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर, तथा बी सी सी कोआर्डिनटर दीपक जोशी भी उपस्थित रहे।
चम्बा , 11 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा क़े सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का आयोजन किया गया!जिस की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज ने की! इस मौके पर बोलते हुए डॉ भारद्वाज ने बताया कि विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या एक चुनौती का रूप धारण कर चुकी है जिस पर लगाम लगाना किसी भी देश क़े शारीरिक,सामाजिक, एवं आर्थिक विकाश क़े लिए बहुत जरुरी है! भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में चीन के बाद दूसरे स्थान पर आता है!और वह दिन दूर नहीं भारत की जनसंख्या चीन से भी ज्यादा हो जाएगी।
जैसे-जैसे जनसंख्या मैं बढ़ोतरी होती है देश में संसाधनों की कमी होती जाती है! वह चाहे रहने के लिए स्थान हो, खाने क़े लिए भोजन हो शिक्षा के शिक्षण संस्थान हों,स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य संस्थान हों या रोजगार क़े साधन हों!इसके साथ ही बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी, गरीबी तथा ग़रीबी के कारण देश में अपराधो की संख्या बढ़ती जाती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बढ़ती जनसंख्या से पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है!वायु प्रदूषण हो रही है पानी व मिट्टी में प्रदूषण बढ़ रहा है जिस कारण स्वास्थ्य पर दुसप्रभाव प्रभाव पड़ रहे है! नई - नई बीमारियां हो रही है! अत : इसके लिए जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए! एवं परिवार नियोजन के साधनों क़े बारे में लोगों को जागरूक करके व उन्हें अपना परिवार सीमित करने क़े लिए शिक्षित किया जाये ताकि देश में जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग प्राप्त हो! इस मौके पर हम नवोदय जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं एवं आशा वर्कर द्वारा भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया!अंत में जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रोहित नड्डा,डॉ सुरेश, डॉ वैभवी गुरंग, स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर, तथा बी सी सी कोआर्डिनटर दीपक जोशी भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -