- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 26 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहलड़ी में नशीली दवाओं के दुरपयोग एवं तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 2024 का आयोजन किया गया!जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी ( स्वास्थ्य ) डॉ वैभवी गुरंग ने की! इस मौक़े पर बोलते हुए डॉ गुरंग ने उपस्थित छात्रायों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज में नशे क़े दुरपयोग का प्रचलन एक गंभीर चिंता का विषय है जो कि हमारी मानव जाति ख़ासकर युवाओं कोप्रभावित करके दिशाहीन कर रहा है! नशा चाहे शराब का हो, तम्बाकू का हो चरस, कोकीन, या चिटा जैसी नशीली चीजों का हो यह हमें शारीरिक, मानसिक, समाजिक, एवं आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचता है! जिसके फ्लस्वरूप समाज में चोरी, डकैती, हिंसा,सुसाइड एवं अन्य अपराध क़े मामलों में बढ़ोतरी होती है! अत : इससे बचने क़े लिए जरुरी है कि आप नशे से दूर रहें! साथियों क़े दबाब या देखदेखी में, या तनाव की स्थिति में नशे का दुरपयोग न करें! नशे से वचने क़े लिए अपने आप को सक्रिय रखें, खेलकूद में हिस्सा ले, पोष्टीक आहार खाएं, योग करें, व्यायाम करें साथ ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने क़े अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें! इस मौक़े पर विद्यालय क़े छात्रों द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग तथा भाषण प्रतियोगितायें भी करवाई गई! जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कक्षा +2 की कनिका ने प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं क़े सुमित ने द्वितीय तथा कक्षा ग्यारहवीं क़े सक्षम शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रीतियोगिता में कक्षा दसवीं की निहारिका ने प्रथम, कक्षा नवीं की मानवी ने द्वितीय, तथा कक्षा 9 th की आव्या शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कक्षा नवीं की सिमरन ने प्रथम, कक्षा +1 की रिया ने द्वितीय व कक्षा आठवीं की अवंतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया ! अंत में जिला कार्यक्रम अघिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा की ओर से स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर, तथा बी सी सी कोआर्डिनटर दीपक जोशी एवं स्कूल का पूरा स्टॉफ भी उपस्थित रहा!
चम्बा , 26 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहलड़ी में नशीली दवाओं के दुरपयोग एवं तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 2024 का आयोजन किया गया!जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी ( स्वास्थ्य ) डॉ वैभवी गुरंग ने की!
इस मौक़े पर बोलते हुए डॉ गुरंग ने उपस्थित छात्रायों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज में नशे क़े दुरपयोग का प्रचलन एक गंभीर चिंता का विषय है जो कि हमारी मानव जाति ख़ासकर युवाओं कोप्रभावित करके दिशाहीन कर रहा है! नशा चाहे शराब का हो, तम्बाकू का हो चरस, कोकीन, या चिटा जैसी नशीली चीजों का हो यह हमें शारीरिक, मानसिक, समाजिक, एवं आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचता है! जिसके फ्लस्वरूप समाज में चोरी, डकैती, हिंसा,सुसाइड एवं अन्य अपराध क़े मामलों में बढ़ोतरी होती है! अत : इससे बचने क़े लिए जरुरी है कि आप नशे से दूर रहें! साथियों क़े दबाब या देखदेखी में, या तनाव की स्थिति में नशे का दुरपयोग न करें! नशे से वचने क़े लिए अपने आप को सक्रिय रखें, खेलकूद में हिस्सा ले, पोष्टीक आहार खाएं, योग करें, व्यायाम करें साथ ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने क़े अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें! इस मौक़े पर विद्यालय क़े छात्रों द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग तथा भाषण प्रतियोगितायें भी करवाई गई! जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कक्षा +2 की कनिका ने प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं क़े सुमित ने द्वितीय तथा कक्षा ग्यारहवीं क़े सक्षम शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रीतियोगिता में कक्षा दसवीं की निहारिका ने प्रथम, कक्षा नवीं की मानवी ने द्वितीय, तथा कक्षा 9 th की आव्या शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कक्षा नवीं की सिमरन ने प्रथम, कक्षा +1 की रिया ने द्वितीय व कक्षा आठवीं की अवंतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अंत में जिला कार्यक्रम अघिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा की ओर से स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर, तथा बी सी सी कोआर्डिनटर दीपक जोशी एवं स्कूल का पूरा स्टॉफ भी उपस्थित रहा!
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -