- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 25 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन और ज़िला पैरा एथलीट एसोसिएशन ने गोल्ड मेडल विजेता अमन ठाकुर का ज़िला मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। प्रधान खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन रजिंद्र सिंह ने बताया कि अमन के स्वागत को लेकर जिला मुख्यालय के भरमौर चौक से मुख्य बाजार होकर परिधि गृह तक खुली ज़ीप में भव्य रोड शो किया गया। रोड शो में खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन के विभिन्न सदस्य, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे। रोड शो करने के पश्चात परिधि गृह चंबा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान गोल्ड मेडल विजेता अमन ठाकुर को खब्बी धार पर्यटन संगठन के प्रधान रजिंद्र ठाकुर के द्वारा शाल, टोपी व प्रसिद्ध चंबा थाल भेंट कर समानित किया। कार्यक्रम में अमन के पिता दया राम,माता रोशनी देवी और बड़े भाई अजय कुमार भी उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष रूप उपस्थित हुए जिला परिषद मनोज कुमार, पूर्व जिला परिषद राज सिंह ठाकुर, महासचिव ज़िला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन अजय शर्मा व अन्य बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा गोल्ड मेडल विजेता अमन को सम्मानित किया। इस दौरान अमन ठाकुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अपने गोल्ड मेडल जीतने के इस सफर के विभिन्न पहलुओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।अमन ठाकुर ने उनके चंबा पहुंचने पर खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन और जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत को लेकर आभार जताया। गौरतलब है कि अमन ठाकुर ने जुलाई माह के पहले सप्ताह में पूर्वी अफ्रीका के युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित हुई अंतररष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा था। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन जय किशन, उप प्रधान रविन्द्र ठाकुर,पूर्व प्रधान विपन ठाकुर, रुमाल सिंह और खब्बी धार पर्यटन विकास के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।
चम्बा, 25 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन और ज़िला पैरा एथलीट एसोसिएशन ने गोल्ड मेडल विजेता अमन ठाकुर का ज़िला मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
प्रधान खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन रजिंद्र सिंह ने बताया कि अमन के स्वागत को लेकर जिला मुख्यालय के भरमौर चौक से मुख्य बाजार होकर परिधि गृह तक खुली ज़ीप में भव्य रोड शो किया गया। रोड शो में खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन के विभिन्न सदस्य, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
रोड शो करने के पश्चात परिधि गृह चंबा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान गोल्ड मेडल विजेता अमन ठाकुर को खब्बी धार पर्यटन संगठन के प्रधान रजिंद्र ठाकुर के द्वारा शाल, टोपी व प्रसिद्ध चंबा थाल भेंट कर समानित किया।
कार्यक्रम में अमन के पिता दया राम,माता रोशनी देवी और बड़े भाई अजय कुमार भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष रूप उपस्थित हुए जिला परिषद मनोज कुमार, पूर्व जिला परिषद राज सिंह ठाकुर, महासचिव ज़िला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन अजय शर्मा व अन्य बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा गोल्ड मेडल विजेता अमन को सम्मानित किया।
इस दौरान अमन ठाकुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अपने गोल्ड मेडल जीतने के इस सफर के विभिन्न पहलुओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
अमन ठाकुर ने उनके चंबा पहुंचने पर खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन और जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत को लेकर आभार जताया।
गौरतलब है कि अमन ठाकुर ने जुलाई माह के पहले सप्ताह में पूर्वी अफ्रीका के युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित हुई अंतररष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा था।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन जय किशन, उप प्रधान रविन्द्र ठाकुर,पूर्व प्रधान विपन ठाकुर, रुमाल सिंह और खब्बी धार पर्यटन विकास के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -