- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 15 जनवरी [के एस प्रेमी ] ! वन विभाग की टीम ने हिमाचल के पूर्व राज्य पक्षी मोनाल की कलगी के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। व्यक्ति जोत से चम्बा की तरफ जा रहा था। उसकी टोपी पर मोनाल पक्षी की कलगी लगी हुई थी। जबकि इस कलगी को किसी भी टोपी में लगाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया हे कि ताकि इस दुर्लभ वन्य पक्षी का अवैध शिकार न हो सके। सोमवार को जब वन विभाग की टीम ने चम्बा-जोत मार्ग पर भटालवां के पास नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान एक व्यक्ति मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनकर वहां पहुंचा। जिसे विभागीय टीम ने पकड़ा और उससे टोपी में लगी कलगी को लेकर पूछताछ की। व्यक्ति ने टीम को कलगी के बारे में पूरी सही जानकारी नहीं दी। इसके चलते टीम ने व्यक्ति को पकड़ कर वन मंडल अधिकारी के सम्मुख पेश किया। वन विभाग की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि टोपी में लगी हिमालयन मोनाल की कलगी आखिरकार कहां से लाई गई। जो व्यक्ति इस कलगी के साथ पकड़ा गया है उसने मोनाल का शिकार करके यह कलगी जुटाई ,या फिर किसी शिकारी से इस कलगी को खरीदा है। अब इस बात का खुलासा विभागीय जांच पूरी होने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल विभाग ने मोनाल कलगी वाली टोपी को अपने कब्जे में ले लिया है। और व्यक्ति से इस संबंध में पूरी गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस वारे वन मंडल अधिकारी चम्बा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि मोनाल की कलगी वाली टोपी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। विभाग इस बात को लेकर जांच कर रहा है कि आखिरकार व्यक्ति ने मोनाल की कलगी कहां से प्राप्त की, खरीदी किसी शिकारी से या खुद शिकार किया, विभाग गहनता से केआंच में जुट गया है।
चम्बा, 15 जनवरी [के एस प्रेमी ] ! वन विभाग की टीम ने हिमाचल के पूर्व राज्य पक्षी मोनाल की कलगी के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। व्यक्ति जोत से चम्बा की तरफ जा रहा था। उसकी टोपी पर मोनाल पक्षी की कलगी लगी हुई थी। जबकि इस कलगी को किसी भी टोपी में लगाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया हे कि ताकि इस दुर्लभ वन्य पक्षी का अवैध शिकार न हो सके। सोमवार को जब वन विभाग की टीम ने चम्बा-जोत मार्ग पर भटालवां के पास नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान एक व्यक्ति मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनकर वहां पहुंचा। जिसे विभागीय टीम ने पकड़ा और उससे टोपी में लगी कलगी को लेकर पूछताछ की। व्यक्ति ने टीम को कलगी के बारे में पूरी सही जानकारी नहीं दी। इसके चलते टीम ने व्यक्ति को पकड़ कर वन मंडल अधिकारी के सम्मुख पेश किया।
वन विभाग की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि टोपी में लगी हिमालयन मोनाल की कलगी आखिरकार कहां से लाई गई। जो व्यक्ति इस कलगी के साथ पकड़ा गया है उसने मोनाल का शिकार करके यह कलगी जुटाई ,या फिर किसी शिकारी से इस कलगी को खरीदा है। अब इस बात का खुलासा विभागीय जांच पूरी होने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल विभाग ने मोनाल कलगी वाली टोपी को अपने कब्जे में ले लिया है। और व्यक्ति से इस संबंध में पूरी गहनता से पूछताछ की जा रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस वारे वन मंडल अधिकारी चम्बा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि मोनाल की कलगी वाली टोपी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। विभाग इस बात को लेकर जांच कर रहा है कि आखिरकार व्यक्ति ने मोनाल की कलगी कहां से प्राप्त की, खरीदी किसी शिकारी से या खुद शिकार किया, विभाग गहनता से केआंच में जुट गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -