- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 12 जनवरी [ के एस प्रेमी ] ! सर्पीली सड़कों पर आजकल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, प्रतिदिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। आज राजनगर कंडार संपर्क मार्ग पर मार्ग पर एक कार दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान देंवेंद्र कुमार आयु 37 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव सुंदार डाकघर डाकघर चंडी लडाेग उपतहसील पुखरी जिला चम्बा के रूप में हुई है। कार चालक अपनी टैक्सी नंबर एच.पी. 01 सी- 2719 लेकर रोजाना की तरह चम्बा से घर की तरफ जा रहा था जैसे ही कार साल हमरोता नामक स्थान के पास पहुंची तो चालक का कार पर अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी। लोगों ने इस बारे में परिजनों के साथ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को खाई से निकाल सड़क तक पहुंचाया !
चम्बा ! 12 जनवरी [ के एस प्रेमी ] ! सर्पीली सड़कों पर आजकल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, प्रतिदिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। आज राजनगर कंडार संपर्क मार्ग पर मार्ग पर एक कार दुर्घटना में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान देंवेंद्र कुमार आयु 37 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव सुंदार डाकघर डाकघर चंडी लडाेग उपतहसील पुखरी जिला चम्बा के रूप में हुई है।
कार चालक अपनी टैक्सी नंबर एच.पी. 01 सी- 2719 लेकर रोजाना की तरह चम्बा से घर की तरफ जा रहा था जैसे ही कार साल हमरोता नामक स्थान के पास पहुंची तो चालक का कार पर अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी। लोगों ने इस बारे में परिजनों के साथ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को खाई से निकाल सड़क तक पहुंचाया !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -