- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 27 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! आज 27 जुलाई को उपायुक्त चंबा श्री मुकेश रेपसवाल द्वारा एक किताब तथा एक गीत का विमोचन किया गया ।दोनों ही लोक गायक गुलशन पाल द्वारा लिखे गए हैं । गुलशन पाल ने अपनी मधुर आवाज़ मे इस गीत को गाया है । यह गीत गद्दि गद्दन् पर् बड़े सुन्दर अंदाज़ मे फिल्माया गया है ।इस गीत को अक्षय कुमार जी के निर्देशन मे फिल्माया गया है और इसका संगीत निर्देशन सुरिंदर नेगी द्वारा हुआ है ।श्रृंगार रस से भरा ये पहाड़ी गीत है मिंजर की सुंदरता को भी दिखा रहा है। इस गीत की धुन भी गुलशन पाल द्वारा बनाई गई है। इस गीत के मुख्य अदाकार व अदकारा के रूप मे अनमोल और अंजली ने भूमिका निभाई है ।गीत के बोल है '"धुण-धुण बज़्जे खंजरी रूबाना ओ मेरिये गद्दनिये '" "बिखरे मोती" किताब में गीत ,नज़्म ,ग़ज़ल तथा पहाड़ी गीत का मिश्रण है जो कि आप सभी को बहुत पसंद आएगी। गुलशन पाल जी द्वारा लिखी यह प्रथम पुस्तक है ,जिसमे वीर रस ,श्रृंगार रस ,वीभत्स रस करुण रस तथा छंदों का सही मिश्रण देखने को मिलेगा । बेटी बचाओ ,कोरोना गीत ,देशभक्ति गीत जो कि बहुत मार्मिक गीत हैं । बिखरे मोती इन सभी का मिलाजुला रूप है।
चम्बा, 27 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! आज 27 जुलाई को उपायुक्त चंबा श्री मुकेश रेपसवाल द्वारा एक किताब तथा एक गीत का विमोचन किया गया ।दोनों ही लोक गायक गुलशन पाल द्वारा लिखे गए हैं । गुलशन पाल ने अपनी मधुर आवाज़ मे इस गीत को गाया है ।
यह गीत गद्दि गद्दन् पर् बड़े सुन्दर अंदाज़ मे फिल्माया गया है ।इस गीत को अक्षय कुमार जी के निर्देशन मे फिल्माया गया है और इसका संगीत निर्देशन सुरिंदर नेगी द्वारा हुआ है ।श्रृंगार रस से भरा ये पहाड़ी गीत है मिंजर की सुंदरता को भी दिखा रहा है। इस गीत की धुन भी गुलशन पाल द्वारा बनाई गई है। इस गीत के मुख्य अदाकार व
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अदकारा के रूप मे अनमोल और अंजली ने भूमिका निभाई है ।गीत के बोल है '"धुण-धुण बज़्जे खंजरी रूबाना ओ मेरिये गद्दनिये '"
"बिखरे मोती" किताब में गीत ,नज़्म ,ग़ज़ल तथा पहाड़ी गीत का मिश्रण है जो कि आप सभी को बहुत पसंद आएगी। गुलशन पाल जी द्वारा लिखी यह प्रथम पुस्तक है ,जिसमे वीर रस ,श्रृंगार रस ,वीभत्स रस करुण रस तथा छंदों का सही मिश्रण देखने को मिलेगा । बेटी बचाओ ,कोरोना गीत ,देशभक्ति गीत जो कि बहुत मार्मिक गीत हैं । बिखरे मोती इन सभी का मिलाजुला रूप है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -