- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 09 जुलाई [ रीना सहोत्रा ] ! दो हिस्सों में बंटा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा की अब एक ही छत होगी और एक ही स्थान पर सभी कक्षाएं सुचारू ढंग से चल पाएंगी। सुल्तानपुर में मौजूद नये कॉलेज भवन परिसर में कमरों की कमी की वजह से बी.बी.ए. और बी.सी.ए. की कक्षाएं सुल्तानपुर कालॅज से करीब 4 किलोमीटर दूर पुराने अखंड चंडी पैलेस में चलती है। चूंकि अब 8 करोड़ रुपए की लागत से सुल्तानपुर में ही नये कॉलेज भवन के साथ 5 मंजिला पोस्ट ग्रैजुएट ब्लॉक का निर्माण कार्य करीब पूरा हो चुका है तो अगले माह अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के चम्बा दौरे के दौरान इस नये ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस पांच मंजिला ब्लॉक में 14 कक्षा कमरों के साथ एक लाइब्रेरी व एक विशाल मल्टी पर्पज हॉल मौजूद है। यानी वर्तमान में कमरों की कमी के चलते जो कक्षाएं अखंड चंडी पैलेस में चली है आने वाले समय में वे सुल्तानपुर कॉलेज के इस नये परिसर में चलेगी। इस नये ब्लॉक की भवन निर्माण शैली की बात करे तो लोक निर्माण मंडल चम्बा ने सुल्तानपुर में पुराने कॉलेज भवन परिसर की हूबहू कॉपी तैयार कर बेहतरीन इंजीनियरिंग का प्रमाण पेश किया है। कार्य गुणवत्ता की बात करे तो विभाग के दिशा निर्देश और देखरेख में इस कार्य को अंजाम देने वाले ठेकेदार ने बेहतर ढंग से काम को अंजाम दिया है। सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू चम्बा पधार कर चंबा विधानसभा क्षेत्र को कई विकास के तोहफे देंगे जिसमें यह नया ब्लॉक परिसर भी शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री जब भी चंबा दौरे पर आए तो विकास की सौगात जरूर मिली है और इस बार भी ऐसा ही होगा।
चम्बा , 09 जुलाई [ रीना सहोत्रा ] ! दो हिस्सों में बंटा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा की अब एक ही छत होगी और एक ही स्थान पर सभी कक्षाएं सुचारू ढंग से चल पाएंगी। सुल्तानपुर में मौजूद नये कॉलेज भवन परिसर में कमरों की कमी की वजह से बी.बी.ए. और बी.सी.ए. की कक्षाएं सुल्तानपुर कालॅज से करीब 4 किलोमीटर दूर पुराने अखंड चंडी पैलेस में चलती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
चूंकि अब 8 करोड़ रुपए की लागत से सुल्तानपुर में ही नये कॉलेज भवन के साथ 5 मंजिला पोस्ट ग्रैजुएट ब्लॉक का निर्माण कार्य करीब पूरा हो चुका है तो अगले माह अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के चम्बा दौरे के दौरान इस नये ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस पांच मंजिला ब्लॉक में 14 कक्षा कमरों के साथ एक लाइब्रेरी व एक विशाल मल्टी पर्पज हॉल मौजूद है। यानी वर्तमान में कमरों की कमी के चलते जो कक्षाएं अखंड चंडी पैलेस में चली है आने वाले समय में वे सुल्तानपुर कॉलेज के इस नये परिसर में चलेगी।
इस नये ब्लॉक की भवन निर्माण शैली की बात करे तो लोक निर्माण मंडल चम्बा ने सुल्तानपुर में पुराने कॉलेज भवन परिसर की हूबहू कॉपी तैयार कर बेहतरीन इंजीनियरिंग का प्रमाण पेश किया है। कार्य गुणवत्ता की बात करे तो विभाग के दिशा निर्देश और देखरेख में इस कार्य को अंजाम देने वाले ठेकेदार ने बेहतर ढंग से काम को अंजाम दिया है।
सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू चम्बा पधार कर चंबा विधानसभा क्षेत्र को कई विकास के तोहफे देंगे जिसमें यह नया ब्लॉक परिसर भी शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री जब भी चंबा दौरे पर आए तो विकास की सौगात जरूर मिली है और इस बार भी ऐसा ही होगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -