- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ भरमौर ] , 29 ऑक्टूबर [ शिवानी ] ! अगले वर्ष 2025 के लिए पवित्र मणिमहेश यात्रा के तैयारियों को लेकर पिछले कल सोमवार को लघु -सचिवालय भरमौर (पट्टी )मे उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे जो फैसले लिए गए हैं। 84 व्यापार मंडल भरमौर ने इस पर अपना आभार प्रकट किया है क्योंकि मणिमहेश यात्रा के समापन हुए कुछ माह बाद ही अगले बर्ष की तैयारीयों को लेकर इतनी जल्दी बैठक आयोजित करना जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है। पहले अक्सर यह बैठके यात्रा शुरू होने के कुछ माह पहले आयोजित की जाती थी । इस बार पवित्र मणिमहेश यात्रा पर 7लाख के करीब श्रद्धालु मई से अब तक पंहुचे जिसमें 6लाख श्रद्धालुओं ने छोटे व बडे न्हौण के बीच स्नान किया। चौरासी व्यापार मंडल के प्रधान रंजीत शर्मा ,कोर कमेटी के सदस्य टेक चंद्र ठाकुर, जैसी राम ठाकुर, हरिशरण शर्मा, देश राज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजाद जरियाल, कालू राम शर्मा, तिलक शर्मा, महासचिव महिंद्र पटियाल, सुमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष कर्ण शर्मा, उपाध्यक्ष पवन पटियाल, मदन पखरेटिया, विवेक ठाकुर, संजय कपूर प्रैस सचिव प्यार शर्मा,जोन प्रभारी मिलाप पटियाल,अभिलाष. पटियाल,अनिल ,मदन सन्याल,केवल नांगला,करनैल विजय कुमार, गैंदी ठाकुर,संजय कुमार,नवी ठाकुर, मनौज कुमार, विरेन्द्र शर्मा, विजय कुमार ने बताया कि अगले बर्ष मणिमहेश यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू करने पर जिला व भरमौर प्रशासन भी बधाई के पात्र है। रंजीत शर्मा ने बताया कि पवित्र मणिमहेश यात्रा का स्टेटस राज्य स्तर से बढाकर राष्ट्रीय स्तर करने ,मई से अक्टूबर तक यात्रा की अबधि बढाना साथ ही सडक चौडी करना,पैदल रास्ता,पार्किंग शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना आदि को लेकर मांग पत्र सौफा गया था ।जिसमें अधिकतर फैसले उपायुक्त महोदय ने बीते दिन हुई बैठक मे लेकर संम्बन्धित अधिकारियों को समय से पहले पुरा करने के दिशा-निर्देश भी जारी कर दिऐ तथा कुछ निर्णय सरकार के समक्ष उठाऐ जाने का भी फैसला लिया गया है ।
चम्बा , [ भरमौर ] , 29 ऑक्टूबर [ शिवानी ] ! अगले वर्ष 2025 के लिए पवित्र मणिमहेश यात्रा के तैयारियों को लेकर पिछले कल सोमवार को लघु -सचिवालय भरमौर (पट्टी )मे उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे जो फैसले लिए गए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
84 व्यापार मंडल भरमौर ने इस पर अपना आभार प्रकट किया है क्योंकि मणिमहेश यात्रा के समापन हुए कुछ माह बाद ही अगले बर्ष की तैयारीयों को लेकर इतनी जल्दी बैठक आयोजित करना जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है। पहले अक्सर यह बैठके यात्रा शुरू होने के कुछ माह पहले आयोजित की जाती थी ।
इस बार पवित्र मणिमहेश यात्रा पर 7लाख के करीब श्रद्धालु मई से अब तक पंहुचे जिसमें 6लाख श्रद्धालुओं ने छोटे व बडे न्हौण के बीच स्नान किया। चौरासी व्यापार मंडल के प्रधान रंजीत शर्मा ,कोर कमेटी के सदस्य टेक चंद्र ठाकुर, जैसी राम ठाकुर, हरिशरण शर्मा, देश राज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजाद जरियाल, कालू राम शर्मा, तिलक शर्मा, महासचिव महिंद्र पटियाल, सुमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष कर्ण शर्मा, उपाध्यक्ष पवन पटियाल, मदन पखरेटिया, विवेक ठाकुर, संजय कपूर प्रैस सचिव प्यार शर्मा,जोन प्रभारी मिलाप पटियाल,अभिलाष. पटियाल,अनिल ,मदन सन्याल,केवल नांगला,करनैल विजय कुमार, गैंदी ठाकुर,संजय कुमार,नवी ठाकुर, मनौज कुमार, विरेन्द्र शर्मा, विजय कुमार ने बताया कि अगले बर्ष मणिमहेश यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू करने पर जिला व भरमौर प्रशासन भी बधाई के पात्र है।
रंजीत शर्मा ने बताया कि पवित्र मणिमहेश यात्रा का स्टेटस राज्य स्तर से बढाकर राष्ट्रीय स्तर करने ,मई से अक्टूबर तक यात्रा की अबधि बढाना साथ ही सडक चौडी करना,पैदल रास्ता,पार्किंग शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना आदि को लेकर मांग पत्र सौफा गया था ।जिसमें अधिकतर फैसले उपायुक्त महोदय ने बीते दिन हुई बैठक मे लेकर संम्बन्धित अधिकारियों को समय से पहले पुरा करने के दिशा-निर्देश भी जारी कर दिऐ तथा कुछ निर्णय सरकार के समक्ष उठाऐ जाने का भी फैसला लिया गया है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -