- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 26 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! चौरासी व्यापार मंडल भरमौर की वैठक का आयोजन, सर्वसम्मति से लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, गत वर्ष की पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए 15 मई तक जाने की सुविधा भरमौर प्रशासन द्वारा पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के माध्यम से पंजीकृत करवाकर शुरू करवाई जाए, भरमाणी माता मंदिर में सीवरेज व्यवस्था का प्रबन्ध किया जाए, चौरासी परिसर में मणिमहेश यात्रा के दौरान न लगाई जाए अस्थाई दुकानें, कुगती कार्तिक स्वामी मंदिर के लिए पार्किंग व्यवस्था का समाधान, चम्बा-भरमौर नैशनल हाइवे सडक मार्ग व भरमौर-भरमाणी व कार्तिक स्वामी कुगती लोक निर्माण विभाग के सडक मार्ग व मणिमहेश डल झील पैदल मार्ग को समय रहते संबंधित विभागों द्वारा दुरुस्त किया जाए, भरमौर उपमंडल में सीवरेज, स्ट्रीट लाइट,सी, सी टी वी कैमरों को समय रहते दुरुस्त किया जाए,भरमौर में एकमात्र कूडा डंपिंग साईड की दयनीय स्थिति को सुधारा जाए। वैठक की अध्यक्षता कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य जैसी राम ठाकुर द्वारा की गई वैठक में व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा , महासचिव महिंद्र पटियाल, सुमित ठाकुर,जोन प्रभारी अभिलाष पटियाल, विनय सनियाल नवीन,शुभी शर्मा, प्रैस सचिव प्यार शर्मा उपाध्यक्ष आजाद जरयाल,कालु शर्मा, संजय कपूर नरेश महाजन पाली ठाकुर, कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरिशरण शर्मा, मौजूद रहे।
चम्बा , 26 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! चौरासी व्यापार मंडल भरमौर की वैठक का आयोजन, सर्वसम्मति से लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, गत वर्ष की पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए 15 मई तक जाने की सुविधा भरमौर प्रशासन द्वारा पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के माध्यम से पंजीकृत करवाकर शुरू करवाई जाए, भरमाणी माता मंदिर में सीवरेज व्यवस्था का प्रबन्ध किया जाए,
चौरासी परिसर में मणिमहेश यात्रा के दौरान न लगाई जाए अस्थाई दुकानें, कुगती कार्तिक स्वामी मंदिर के लिए पार्किंग व्यवस्था का समाधान, चम्बा-भरमौर नैशनल हाइवे सडक मार्ग व भरमौर-भरमाणी व कार्तिक स्वामी कुगती लोक निर्माण विभाग के सडक मार्ग व मणिमहेश डल झील पैदल मार्ग को समय रहते संबंधित विभागों द्वारा दुरुस्त किया जाए, भरमौर उपमंडल में सीवरेज, स्ट्रीट लाइट,सी, सी टी वी कैमरों को समय रहते दुरुस्त किया जाए,भरमौर में एकमात्र कूडा डंपिंग साईड की दयनीय स्थिति को सुधारा जाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वैठक की अध्यक्षता कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य जैसी राम ठाकुर द्वारा की गई वैठक में व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा , महासचिव महिंद्र पटियाल, सुमित ठाकुर,जोन प्रभारी अभिलाष पटियाल, विनय सनियाल नवीन,शुभी शर्मा, प्रैस सचिव प्यार शर्मा उपाध्यक्ष आजाद जरयाल,कालु शर्मा, संजय कपूर नरेश महाजन पाली ठाकुर, कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हरिशरण शर्मा, मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -