
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 19 मई [ के एस प्रेमी ] ! यूँ तो कनाडा सरकार के साथ भारत के संबंधों में कुछ समय से विशेष मुद्दे पर तकरार चल रही है।लेकिन बात अगर दो देशों के लोगों की करें तो एक बहुत बड़ा उदाहरण भारत के लोगों ने व चम्बा हिमाचल प्रदेश की बेटी पारुल जसरोटिया ने दिया है।वसुधैव कुटुम्बकम का इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है। उत्तराखंड प्रदेश में कनाडा की एक लड़की सारा घूमने व एक आश्रम में एक महीने का योगा प्रशिक्षण लेने आई थी। सारा एम बी बी एस तृतीय वर्ष की छात्रा है।बद्रीनाथ घूमने जाते हुए सारा का लगभग ढाई तीन लाख का मुबाईल गुम हो गया । मुबाईल के कवर में क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड थे जो सभी गुम हो गए। बीस वर्ष की बेटी सारा का रो रो कर बुरा हाल था,कनाडा में सारा की माँ भी बहुत परेशान हो उठी थी। चम्बा की बेटी पारुल भी उसी के साथ योगा प्रशिक्षण लेने के बाद एक ग्रुप में घूमने जारहे थे,तभी यह हादसा हुआ। केरला कर्नाटक आदि साऊथ के लोगों ने पारुल सहित मिलकर सारा को संबल दिया व आर्थिक सहायता भी की।एक फोन उसे ग्रुप के साथियों ने दिया। पारुल ने नकद रुपए सारा को दिए।सारा ने पहले से ही धर्मशाला में भी एक योगा केन्द्र में प्रवेश ले रखा था जो पच्चीस से शुरु होगा।अभी लगभग 10-12 दिन शेष थे। पारुल सारा को अपने साथ चम्बा अपने घर ले आई। उत्तराखंड में पुलिस एफ आई आर देने के बाद चम्बा में भी पुलिस को घटना से अवगत करवाया।पुलिस तहकीकात कर रही है।चम्बा की बेटी पारुल व उसके परिवार ने सारा को सहारा दे रखा है।सारा बहुत खुश है,सारा की माँ ने कनाडा से वीडियोकाल में कहा सारा को हिमाचल में भगवान की तरह लोग मिल गए हैं। पैसों का पूरा इंतजाम पारुल कर रही है।जब तक पूरा इन्तजाम नहीं होता पारुल का परिवार पूरी तरह से सारा को संभाल रहा है।सारा ने कहा हिमाचल और भारत के लोग बहुत अच्छे हैं।भले टूडो सरकार के साथ कुछ समस्याओं पर विवाद है,लेकिन हम दो देशों के लोग आपस में बहुत आत्मीयता से रहते हैं। सारा ने यह भी कहा मुझे घर जैसा माहौल मिल रहा है।सभी प्यार करने वाले हैं।ऐसे मधुर वाक्य दो देशों को हर तरह से नजदीक ला सकते हैं।मुश्किल घड़ी में जो भारतीय लोगों ने मेरा जो साथ दिया है उसे मैं भुला नहीं सकती।
चम्बा , 19 मई [ के एस प्रेमी ] ! यूँ तो कनाडा सरकार के साथ भारत के संबंधों में कुछ समय से विशेष मुद्दे पर तकरार चल रही है।लेकिन बात अगर दो देशों के लोगों की करें तो एक बहुत बड़ा उदाहरण भारत के लोगों ने व चम्बा हिमाचल प्रदेश की बेटी पारुल जसरोटिया ने दिया है।वसुधैव कुटुम्बकम का इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है।
उत्तराखंड प्रदेश में कनाडा की एक लड़की सारा घूमने व एक आश्रम में एक महीने का योगा प्रशिक्षण लेने आई थी। सारा एम बी बी एस तृतीय वर्ष की छात्रा है।बद्रीनाथ घूमने जाते हुए सारा का लगभग ढाई तीन लाख का मुबाईल गुम हो गया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुबाईल के कवर में क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड थे जो सभी गुम हो गए। बीस वर्ष की बेटी सारा का रो रो कर बुरा हाल था,कनाडा में सारा की माँ भी बहुत परेशान हो उठी थी।
चम्बा की बेटी पारुल भी उसी के साथ योगा प्रशिक्षण लेने के बाद एक ग्रुप में घूमने जारहे थे,तभी यह हादसा हुआ। केरला कर्नाटक आदि साऊथ के लोगों ने पारुल सहित मिलकर सारा को संबल दिया व आर्थिक सहायता भी की।एक फोन उसे ग्रुप के साथियों ने दिया।
पारुल ने नकद रुपए सारा को दिए।सारा ने पहले से ही धर्मशाला में भी एक योगा केन्द्र में प्रवेश ले रखा था जो पच्चीस से शुरु होगा।अभी लगभग 10-12 दिन शेष थे। पारुल सारा को अपने साथ चम्बा अपने घर ले आई।
उत्तराखंड में पुलिस एफ आई आर देने के बाद चम्बा में भी पुलिस को घटना से अवगत करवाया।पुलिस तहकीकात कर रही है।चम्बा की बेटी पारुल व उसके परिवार ने सारा को सहारा दे रखा है।सारा बहुत खुश है,सारा की माँ ने कनाडा से वीडियोकाल में कहा सारा को हिमाचल में भगवान की तरह लोग मिल गए हैं।
पैसों का पूरा इंतजाम पारुल कर रही है।जब तक पूरा इन्तजाम नहीं होता पारुल का परिवार पूरी तरह से सारा को संभाल रहा है।सारा ने कहा हिमाचल और भारत के लोग बहुत अच्छे हैं।भले टूडो सरकार के साथ कुछ समस्याओं पर विवाद है,लेकिन हम दो देशों के लोग आपस में बहुत आत्मीयता से रहते हैं।
सारा ने यह भी कहा मुझे घर जैसा माहौल मिल रहा है।सभी प्यार करने वाले हैं।ऐसे मधुर वाक्य दो देशों को हर तरह से नजदीक ला सकते हैं।मुश्किल घड़ी में जो भारतीय लोगों ने मेरा जो साथ दिया है उसे मैं भुला नहीं सकती।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -