- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,11 जनवरी [ शिवानी ] ! नेहरू युवा केंद्र चम्बा की और से कुराह के नव निर्मित खेल मैदान में दो दिन की मैहला खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसके मुख्यातिथि बाल कृष्ण सेवानिवृत तहसीलदार ने विजेता ओर उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य ऑफिशियल भुवनेश सिंह कटोच ने खेल को बारीकी से करवा कर परिणामों को निकाला वहीं ओम प्रकाश और मनीष जमवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। नेहरू युवा केंद्र की ओर से वॉलेंटियर बंटू जी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया कबड्डी में कृषि नव युवक क्लब मैहला विजेता रही वहीं कुराह जालपा 11 उप विजेता रही वॉली बॉल में कुराह 7 स्टार विजेता रही और जालपा 11 उप विजेता रही वहीं शाटपुट में रहमत अली प्रथम आर्यन द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में कार्तिकेय कटोच प्रथम करण कुमार द्वितीय और पीयूष ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में 12 से 14 आयु वर्ग में मोहित प्रथम विशाल द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहे । लंबी कूद में करण कुमार प्रथम पीयूष ठाकुर द्वितीय और गुलशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे वहीं 100 मीटर दौड़ में कार्तिकेय प्रथम मोहित द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहे ।
चम्बा ,11 जनवरी [ शिवानी ] ! नेहरू युवा केंद्र चम्बा की और से कुराह के नव निर्मित खेल मैदान में दो दिन की मैहला खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसके मुख्यातिथि बाल कृष्ण सेवानिवृत तहसीलदार ने विजेता ओर उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य ऑफिशियल भुवनेश सिंह कटोच ने खेल को बारीकी से करवा कर परिणामों को निकाला वहीं ओम प्रकाश और मनीष जमवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। नेहरू युवा केंद्र की ओर से वॉलेंटियर बंटू जी ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया
कबड्डी में कृषि नव युवक क्लब मैहला विजेता रही वहीं कुराह जालपा 11 उप विजेता रही वॉली बॉल में कुराह 7 स्टार विजेता रही और जालपा 11 उप विजेता रही वहीं शाटपुट में रहमत अली प्रथम आर्यन द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में कार्तिकेय कटोच प्रथम करण कुमार द्वितीय और पीयूष ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में 12 से 14 आयु वर्ग में मोहित प्रथम विशाल द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहे । लंबी कूद में करण कुमार प्रथम पीयूष ठाकुर द्वितीय और गुलशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे वहीं 100 मीटर दौड़ में कार्तिकेय प्रथम मोहित द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -