- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, [ भरमौर ] 21 अप्रैल [ के एस प्रेमी ] ! पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, बग्गा से गैहरा, तक बहा रहा अपनी बदहाली के आंसु। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह मार्ग किस खस्ता हाल में है। मार्ग के एक तरफ का पूरा हिस्सा पूरी तरह से धंस चुका है और यहां कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है। इसलिए सभी चालकों से अनुरोध है कि संभल कर गाड़ी चलाएं क्योंकि जान है तो जहान है। गत रोज भी चम्बा के चुराह क्षेत्र में बारिश का कहर देखने को मिला था। और इस मार्ग की हालत को देख के लगता है कि बारिश किसी भी समय यहां पर भी अपना कहर बरपा सकती है। इसलिए यात्री भी सम्भल कर यात्रा करें। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि इस मार्ग के जीर्णोद्धार ये लिए टेंडर हो गए है और कई जगह काम भी शुरू हो गया है। लेकिन बीच में मौसम अड़ंगा डाल रहा है। खबर हिमाचल से के माध्यम से पुनः आपसे विनम्र अनुरोध है कि, इस मौसम में रिस्क न लें, और संभल कर यात्रा करे, व वाहन कम चलाएं, घर में रहे, सुरक्षित रहें।
चम्बा, [ भरमौर ] 21 अप्रैल [ के एस प्रेमी ] ! पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, बग्गा से गैहरा, तक बहा रहा अपनी बदहाली के आंसु। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह मार्ग किस खस्ता हाल में है। मार्ग के एक तरफ का पूरा हिस्सा पूरी तरह से धंस चुका है और यहां कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।
इसलिए सभी चालकों से अनुरोध है कि संभल कर गाड़ी चलाएं क्योंकि जान है तो जहान है। गत रोज भी चम्बा के चुराह क्षेत्र में बारिश का कहर देखने को मिला था। और इस मार्ग की हालत को देख के लगता है कि बारिश किसी भी समय यहां पर भी अपना कहर बरपा सकती है। इसलिए यात्री भी सम्भल कर यात्रा करें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि इस मार्ग के जीर्णोद्धार ये लिए टेंडर हो गए है और कई जगह काम भी शुरू हो गया है। लेकिन बीच में मौसम अड़ंगा डाल रहा है।
खबर हिमाचल से के माध्यम से पुनः आपसे विनम्र अनुरोध है कि, इस मौसम में रिस्क न लें, और संभल कर यात्रा करे, व वाहन कम चलाएं, घर में रहे, सुरक्षित रहें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -