- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 15 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! ड्यूटी पर जाते समय पांव फिसलने से जल शक्ति विभाग के बेलदार की मौत हो गई है । मृतक की पहचान भागी राम पुत्र भूनु निवासी गांव जिवुना डाकघर चरडा के रूप में हुई है। भागी राम शनिवार सुबह 6:00 बजे अपने घर से सुंदरी में ड्यूटी देने के लिए जा रहा था। दवारी फाट के पास रास्ते में पांव फिसलने से वह 10 फीट नीचे खाई में जा गिरा इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह पूरा इलाका सुनसान है । मृतक भागी राम का भतीजा खच्चर में धुलाई का काम करता है दोपहर के समय वह सामान ढोने के लिए उसी रास्ते से खच्चरों को लेकर जा रहा था इस दौरान उसकी नजर खाई में बेसुध पड़े एक व्यक्ति पर पड़ी, जब उसने नजदीक जाकर देखा तो वह उसका चाचा ही था। इसको लेकर उसने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी साथ ही पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई सूचना मिलते ही नकरोड़ पुलिस चौकी प्रभारी अशोक पठानिया की अगुवाई में टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तीसा अस्पताल पहुंचाया यहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।
चम्बा, 15 जुलाई, [ रीना सहोत्रा ] ! ड्यूटी पर जाते समय पांव फिसलने से जल शक्ति विभाग के बेलदार की मौत हो गई है । मृतक की पहचान भागी राम पुत्र भूनु निवासी गांव जिवुना डाकघर चरडा के रूप में हुई है।
भागी राम शनिवार सुबह 6:00 बजे अपने घर से सुंदरी में ड्यूटी देने के लिए जा रहा था। दवारी फाट के पास रास्ते में पांव फिसलने से वह 10 फीट नीचे खाई में जा गिरा इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह पूरा इलाका सुनसान है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मृतक भागी राम का भतीजा खच्चर में धुलाई का काम करता है दोपहर के समय वह सामान ढोने के लिए उसी रास्ते से खच्चरों को लेकर जा रहा था इस दौरान उसकी नजर खाई में बेसुध पड़े एक व्यक्ति पर पड़ी, जब उसने नजदीक जाकर देखा तो वह उसका चाचा ही था।
इसको लेकर उसने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी साथ ही पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई सूचना मिलते ही नकरोड़ पुलिस चौकी प्रभारी अशोक पठानिया की अगुवाई में टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तीसा अस्पताल पहुंचाया यहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -