- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 60 करोड़ रूपयों की राशि से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना बगढार-सुदली-मोरनू-मेल का निर्माण कार्य पुरा कर जल्द योजना का लोकार्पण किया जाएगा। पेयजल योजना के शुरू होने से अगले 25 वर्षों तक इस क्षेत्र के लोगों की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा। विधानसभा अध्यक्ष आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उपमंडल डलहौजी के तहत मोरनू गाँव में अप्पर बकाण संपर्क मार्ग का शिलान्यास करने के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि इस संपर्क सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग एक करोड़ रुपयों की राशि व्यय होगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना बगढार-सुदली-मोरनू-मेल के तहत पाइपलाइन तथा 10 हजार से 85 हजार लीटर क्षमता के एक दर्जन के करीब जल भंडारण टैंकों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इस सिस्टम ऑपरेटिड पेयजल योजना के निर्माण कार्यों को माह अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य विभाग को निर्धारित कर दिया गया है । विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी को सुनिश्चित बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में 9 विभिन्न संपर्क सड़कों के निर्माण को लेकर डीपीआर तथा वन अनुमति मामले को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इन संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। कुलदीप सिंह पठानिया ने निर्माणाधीन तीन संपर्क मार्गों बगढार-खुंई, खुंई- कुआड़,धुनेंई- नगाली का भी उल्लेख अपने संबोधन में किया । उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को चरणबद्ध तौर पर पूरा करने का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया । शेष समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष को पूर्व प्रधान सुभाष चंद की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया । इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद चेला, एसडीएम अनिल भारद्वाज, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, तहसीलदार रमेश चौहान, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेन्द्र चौधरी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -