!!"पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की "!!
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा,18 सितम्बर,[ रीना सहोत्रा ] ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चुवाड़ी नगर के समीप कुठेढ गांव में आयोजित आठ दिवसीय नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने मेला आयोजन समिति को 21 हजार की धनराशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की तथा मेला मैदान के विस्तार के लिए 5 लाख देने का भी ऐलान किया। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस क्षेत्र में नाग पूजा को अधिमान दिया जाता है । हर वर्ष विनतरू नाग प्रियूंगल गांव से तीसरी जात्र के दिन कुठेढ गांव में अपने भाई मंढ़ौर नाग से मिलने आते हैं। इस दौरान यहां आठ दिवसीय जात्र मेले का आयोजन किया जाता है । इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने लोक विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना । उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढ़क, सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, महासचिव कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, स्थानीय पंचायत प्रधान कर्मचंद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
चम्बा,18 सितम्बर,[ रीना सहोत्रा ] ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चुवाड़ी नगर के समीप कुठेढ गांव में आयोजित आठ दिवसीय नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने मेला आयोजन समिति को 21 हजार की धनराशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की तथा मेला मैदान के विस्तार के लिए 5 लाख देने का भी ऐलान किया।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस क्षेत्र में नाग पूजा को अधिमान दिया जाता है ।
हर वर्ष विनतरू नाग प्रियूंगल गांव से तीसरी जात्र के दिन कुठेढ गांव में अपने भाई मंढ़ौर नाग से मिलने आते हैं। इस दौरान यहां आठ दिवसीय जात्र मेले का आयोजन किया जाता है ।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने लोक विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना । उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढ़क, सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, महासचिव कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, स्थानीय पंचायत प्रधान कर्मचंद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -