- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,09 सितम्बर,[ रीना सहोत्रा ] ! अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन, मोहल्ला धड़ोग चम्बा मे एक महत्वपूर्ण एवं पूर्व प्रस्तावित बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता स्टेट कॉलेशन फॉर एस सी-एस टी सब प्लान के राज्य कमेटी सदस्य धर्म पाल चंद्रा द्वारा की गई I बैठक में अनुसूचित जाति - जनजाति समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया I अपने सम्बोधन में धर्मपाल चंद्रा ने सभी को उक्त आर्थिक की हिस्सेदारी के मुद्दे पर राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मुहीम के बार में विस्तार पूर्वक बताया I उन्होंने कहा कि इस मुहीम को सुचारु रूप से चलाने मे सभी की महत्वपूर्ण भूमिका की आवश्यकता है I उन्होंने कॉलेशन की कार्यकलापों के अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की I उन्होंने कहा कि हर विधान सभा क्षेत्र मे समिति का गठन किया जाना प्रस्तावित है I पांचो विधान सभा समितिओं के गठन उपरांत जिला चम्बा की समिति का गठन किया जाएगा I राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच द्वारा पूरे भारत वर्ष मे "गांव चलो का अभियान शुरू किया है I हिमाचल प्रदेश में भी इस कॉलेशन द्वारा इस अभियान को "हर घर दस्तक" के तौर पर चलाया जा रहा है ! यह मुहीम 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाई जाएगी तथा इस मे जिला चम्बा की हर विधान सभा क्षेत्र में कम से कम चार सभाओं का आयोजन करना आवश्यक है ताकि लोगों को इस मुहिम की जानकारी प्रदान की जा सके I बैठक के दौरान अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, कोषाध्यक्ष संदीप लाहोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सूर्या, उपाध्यक्ष दीप राज, संयुक्त सचिव रोहित रामोत्रा, प्रेस सचिव अनिल अहीर, श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा, प्रेस सचिव राम लोक ठाकुर, अंबेडकर सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल हितैषी , महासचिव शिवचरण चंद्रा, बाल्मीकि सभा से प्रीतम रैणा, चंद्रलता, अविनाश, मदन चंद्रा, यशपाल, प्रमोद शाह, रघु राम मानव, कार्तिक इत्यादि उपस्थित रहे I
चम्बा ,09 सितम्बर,[ रीना सहोत्रा ] ! अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन, मोहल्ला धड़ोग चम्बा मे एक महत्वपूर्ण एवं पूर्व प्रस्तावित बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता स्टेट कॉलेशन फॉर एस सी-एस टी सब प्लान के राज्य कमेटी सदस्य धर्म पाल चंद्रा द्वारा की गई I बैठक में अनुसूचित जाति - जनजाति समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया I अपने सम्बोधन में धर्मपाल चंद्रा ने सभी को उक्त आर्थिक की हिस्सेदारी के मुद्दे पर राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मुहीम के बार में विस्तार पूर्वक बताया I
उन्होंने कहा कि इस मुहीम को सुचारु रूप से चलाने मे सभी की महत्वपूर्ण भूमिका की आवश्यकता है I उन्होंने कॉलेशन की कार्यकलापों के अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की I उन्होंने कहा कि हर विधान सभा क्षेत्र मे समिति का गठन किया जाना प्रस्तावित है I पांचो विधान सभा समितिओं के गठन उपरांत जिला चम्बा की समिति का गठन किया जाएगा I राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच द्वारा पूरे भारत वर्ष मे "गांव चलो का अभियान शुरू किया है I हिमाचल प्रदेश में भी इस कॉलेशन द्वारा इस अभियान को "हर घर दस्तक" के तौर पर चलाया जा रहा है ! यह मुहीम 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाई जाएगी तथा इस मे जिला चम्बा की हर विधान सभा क्षेत्र में कम से कम चार सभाओं का आयोजन करना आवश्यक है ताकि लोगों को इस मुहिम की जानकारी प्रदान की जा सके I
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक के दौरान अंबेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, कोषाध्यक्ष संदीप लाहोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सूर्या, उपाध्यक्ष दीप राज, संयुक्त सचिव रोहित रामोत्रा, प्रेस सचिव अनिल अहीर, श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा, प्रेस सचिव राम लोक ठाकुर, अंबेडकर सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल हितैषी , महासचिव शिवचरण चंद्रा, बाल्मीकि सभा से प्रीतम रैणा, चंद्रलता, अविनाश, मदन चंद्रा, यशपाल, प्रमोद शाह, रघु राम मानव, कार्तिक इत्यादि उपस्थित रहे I
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -