- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 7 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! आज दिनांक 07 जून 2024 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2024 के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा में किया गया जिस की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित नड्डा ने की I इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री जितेंदर जंदरोटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे I इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य, समाज, और वातावरण इन सब के लिए हानिकारक है I विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मत्यु और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तंबाकू का सेवन हैं I उन्होंने बताया कि धूम्रपान और तंबाकू युक्त पद्धार्थ का सेवन जानलेवा हैI इस लिए जीवन का चयन करे तंबाकू का नहींI उन्होंने इस साल की थीम की के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की थीम प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफ्रेंसस ) उन्होंने कहा कि तम्बाकूँ के इस्तेमाल को छोड़ना, हमे अपने घर से करते हुए पुरे समाज से तम्बाकू को जड़ से खत्म करना है उन्होंने विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारिया जैसे कैंसर, मुहँ का कैंसर, गले का कैंसर, हृदय रोग, खाने की नाली, मूत्रा शय, गुर्दा रोग फेफड़ों का रोग आदि रोगों के बारे में बताया जिन के होने का प्रमुख कारण तंबाकू हैं Iउन्होंने तंबाकू को छोड़ने के नुस्खे और तंबाकू नियंत्रण कानून कोटपा ऐक्ट 2003, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों का सर्टिफिकेशन की भी जानकारी दी I इस जागरूकता शिविर मे भाषण,पेंटिंग ओर सलोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस मै भाषण प्रतियोगिता मै पहला स्थान विशाल कक्षा प्लस टू आर्ट्स दूसरा स्थान इंदरजीत कक्षा प्लस टू आर्ट्स , तीसरा स्थान पुष्पेंद्र प्लस वन आर्ट्स सलोगन मै पहला स्थान शिवम् प्लस वन, दूसरा स्थान चेतन पूरी प्लस टू आर्ट्स ओर तीसरा स्थान गिरीश प्लस टू साइंस ओर पेंटिंग मै पहला स्थान साहिल खान प्लस वन आर्ट्स दूसरा स्थान प्रिंस दसवीं ओर तीसरा स्थान आर्यन प्लस वन नें हासिल किया. इन सभी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन श्री दीपक कुमार लेक्चरर बायोलॉजी नें किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, दीपक जोशी तथा स्कूल का स्टॉफ भी उपस्थित रहा I
चम्बा , 7 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! आज दिनांक 07 जून 2024 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2024 के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा में किया गया जिस की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित नड्डा ने की I
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री जितेंदर जंदरोटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे I इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य, समाज, और वातावरण इन सब के लिए हानिकारक है I
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मत्यु और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तंबाकू का सेवन हैं I उन्होंने बताया कि धूम्रपान और तंबाकू युक्त पद्धार्थ का सेवन जानलेवा हैI इस लिए जीवन का चयन करे तंबाकू का नहींI उन्होंने इस साल की थीम की के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष की थीम प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफ्रेंसस ) उन्होंने कहा कि तम्बाकूँ के इस्तेमाल को छोड़ना, हमे अपने घर से करते हुए पुरे समाज से तम्बाकू को जड़ से खत्म करना है
उन्होंने विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारिया जैसे कैंसर, मुहँ का कैंसर, गले का कैंसर, हृदय रोग, खाने की नाली, मूत्रा शय, गुर्दा रोग फेफड़ों का रोग आदि रोगों के बारे में बताया जिन के होने का प्रमुख कारण तंबाकू हैं Iउन्होंने तंबाकू को छोड़ने के नुस्खे और तंबाकू नियंत्रण कानून कोटपा ऐक्ट 2003, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों का सर्टिफिकेशन की भी जानकारी दी I इस जागरूकता शिविर मे भाषण,पेंटिंग ओर सलोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस मै भाषण प्रतियोगिता मै पहला स्थान विशाल कक्षा प्लस टू आर्ट्स दूसरा स्थान इंदरजीत कक्षा प्लस टू आर्ट्स , तीसरा स्थान पुष्पेंद्र प्लस वन आर्ट्स सलोगन मै पहला स्थान शिवम् प्लस वन, दूसरा स्थान चेतन पूरी प्लस टू आर्ट्स ओर तीसरा स्थान गिरीश प्लस टू साइंस ओर पेंटिंग मै पहला स्थान साहिल खान प्लस वन आर्ट्स दूसरा स्थान प्रिंस दसवीं ओर तीसरा स्थान आर्यन प्लस वन नें हासिल किया. इन सभी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन श्री दीपक कुमार लेक्चरर बायोलॉजी नें किया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, दीपक जोशी तथा स्कूल का स्टॉफ भी उपस्थित रहा I
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -