- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व आम आदमी पार्टी में वार पलटवार का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। बताते चलें की हाल ही में 'आप' प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने एक बयान में डलहौज़ी विधायक को क्षेत्र के लिए नीति निर्माण करने में असमर्थ बताया था जिस पर हमला बोलते हुए डलहौज़ी भाजपा ने आम आदमी पार्टी को अपने गिरेबान में झाँकने की नसीहत दी थी। डलहौज़ी भाजपा के बयान पर 'आप' प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने पलटवार किया है। मनीष ने कहा की उन्हें डलहौज़ी भाजपा के पदाधिकारियों की विवेकहीन सोच पर तरस आता है। प्रश्न वर्तमान स्थिति में डलहौज़ी विधायक की नीति निर्माण क्षमता पर उठाया गया व उत्तर में भाजपा मीडिया प्रभारी मौजूदा विधायक के विधायक बनने से पहले की विफल कोशिशें गिना गए। 'आप' प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा मीडिया प्रभारी द्वारा गिनवाई गई उपलब्धियों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा की भाजपा केवल जुमले गिनवा कर विधानसभा क्षेत्र की भोली भाली जनता को बेवकूफ बना सकती है जिनका धरातल पर असलियत से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं है व भाजपा द्वारा जारी बयान की असलियत अब 'आप' जनता के समक्ष लाएगी। मनीष ने कहा की असलियत यह है की वर्तमान में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में 39 पद रिक्त हैं। जिला के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में वर्तमान में 738 पद रिक्त हैं जिस में से अधिक्तम डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिला के शिक्षण संस्थानों में 1592 पद रिक्त हैं जिस में से अधिक्तम डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में हैं। वर्तमान में बाथरी में कोई बीडीओ कार्यालय नहीं है। समस्त विधानसभा क्षेत्र हर ग्रीष्मकालीन ऋतू में जल आपूर्ति के लिए व शरद ऋतू में बिजली आपूर्ति के लिए संघर्षरत रहता है। विधानसभा क्षेत्र में कोई ISBT नहीं है। विधानसभा क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। चाहे शिक्षण हों स्वास्थ्य हों या अन्य कोई भी सरकारी संस्थान हों विधानसभा क्षेत्र में कर्मचारी न होने के कारण अधिक्तम सफ़ेद हाथी बने खड़े हैं। मनीष ने कहा की डलहौज़ी विधायक ने पांच विधानसभा सत्रों में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित पांच मुद्दों पर भी बात नहीं की है व डलहौज़ी भाजपा का 'आप' को गिरेबान में झाँकने की सलाह देना हास्यास्पद है। सरीन ने कहा की सरकार किसी अन्य दल का होना किसी भी तरह से मौजूदा विधायक को क्षेत्र सम्बंधित नीति निर्माण व विधानसभा पटल पर क्षेत्र सम्बंधित मुद्दे उठाने से वर्जित नहीं करता अथवा क्षेत्र की जनता को बहकाना छोड़ दें। डलहौज़ी भाजपा पदाधिकारियों को सलाह देते हुए 'आप' प्रवक्ता ने कहा की कोई भी बयानबाज़ी तथ्य आधारित करें अन्यथा क्षेत्र की जनता के समक्ष विदूषकों जैसी छवी बनने में देर नहीं लगेगी। चेतावनी देते हुए मनीष ने कहा की डलहौज़ी विधायक सरकार न होने के बहाने से बचते हुए विधानसभा क्षेत्र की समान समस्याओं के लिए नीति निर्माण शुरू कर दें व विधानसभा पटल पर क्षेत्र सम्बंधित समस्याओं पर बात करना शुरू कर दें अन्यथा भविष्य में हर कदम पर वे आम आदमी पार्टी को अपने समक्ष खड़ा सवाल करता पाएंगे।
चम्बा ! डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व आम आदमी पार्टी में वार पलटवार का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। बताते चलें की हाल ही में 'आप' प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने एक बयान में डलहौज़ी विधायक को क्षेत्र के लिए नीति निर्माण करने में असमर्थ बताया था जिस पर हमला बोलते हुए डलहौज़ी भाजपा ने आम आदमी पार्टी को अपने गिरेबान में झाँकने की नसीहत दी थी।
डलहौज़ी भाजपा के बयान पर 'आप' प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने पलटवार किया है। मनीष ने कहा की उन्हें डलहौज़ी भाजपा के पदाधिकारियों की विवेकहीन सोच पर तरस आता है। प्रश्न वर्तमान स्थिति में डलहौज़ी विधायक की नीति निर्माण क्षमता पर उठाया गया व उत्तर में भाजपा मीडिया प्रभारी मौजूदा विधायक के विधायक बनने से पहले की विफल कोशिशें गिना गए। 'आप' प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा मीडिया प्रभारी द्वारा गिनवाई गई उपलब्धियों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा की भाजपा केवल जुमले गिनवा कर विधानसभा क्षेत्र की भोली भाली जनता को बेवकूफ बना सकती है जिनका धरातल पर असलियत से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध नहीं है व भाजपा द्वारा जारी बयान की असलियत अब 'आप' जनता के समक्ष लाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मनीष ने कहा की असलियत यह है की वर्तमान में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में 39 पद रिक्त हैं। जिला के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में वर्तमान में 738 पद रिक्त हैं जिस में से अधिक्तम डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिला के शिक्षण संस्थानों में 1592 पद रिक्त हैं जिस में से अधिक्तम डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में हैं। वर्तमान में बाथरी में कोई बीडीओ कार्यालय नहीं है। समस्त विधानसभा क्षेत्र हर ग्रीष्मकालीन ऋतू में जल आपूर्ति के लिए व शरद ऋतू में बिजली आपूर्ति के लिए संघर्षरत रहता है। विधानसभा क्षेत्र में कोई ISBT नहीं है। विधानसभा क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। चाहे शिक्षण हों स्वास्थ्य हों या अन्य कोई भी सरकारी संस्थान हों विधानसभा क्षेत्र में कर्मचारी न होने के कारण अधिक्तम सफ़ेद हाथी बने खड़े हैं। मनीष ने कहा की डलहौज़ी विधायक ने पांच विधानसभा सत्रों में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित पांच मुद्दों पर भी बात नहीं की है व डलहौज़ी भाजपा का 'आप' को गिरेबान में झाँकने की सलाह देना हास्यास्पद है। सरीन ने कहा की सरकार किसी अन्य दल का होना किसी भी तरह से मौजूदा विधायक को क्षेत्र सम्बंधित नीति निर्माण व विधानसभा पटल पर क्षेत्र सम्बंधित मुद्दे उठाने से वर्जित नहीं करता अथवा क्षेत्र की जनता को बहकाना छोड़ दें।
डलहौज़ी भाजपा पदाधिकारियों को सलाह देते हुए 'आप' प्रवक्ता ने कहा की कोई भी बयानबाज़ी तथ्य आधारित करें अन्यथा क्षेत्र की जनता के समक्ष विदूषकों जैसी छवी बनने में देर नहीं लगेगी। चेतावनी देते हुए मनीष ने कहा की डलहौज़ी विधायक सरकार न होने के बहाने से बचते हुए विधानसभा क्षेत्र की समान समस्याओं के लिए नीति निर्माण शुरू कर दें व विधानसभा पटल पर क्षेत्र सम्बंधित समस्याओं पर बात करना शुरू कर दें अन्यथा भविष्य में हर कदम पर वे आम आदमी पार्टी को अपने समक्ष खड़ा सवाल करता पाएंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -