- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! आज दिनांक 27 अगस्त 2024 को जिला चंबा के विभिन्न शिक्षण संस्थान के रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारियों और पियर एजुकेटर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सभागार में किया गया! इस प्रशिक्षण में जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने कहा कि रेड रिबन क्लब में पूरे वर्ष भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे इंटरनेशनल यूथ डे,वर्ल्ड एड्स डे,इंटरनेशनल वुमेन डे आदि के बारे में युवाओं जो कि 15 से 49 साल तक क़ी उम्र के लोग एच आई वी से ज्यादा ग्रसित हैं उन की ही जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं!उन्होंने त्रिमासिक रिपोर्ट समय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भेजने के आदेश दिए! इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एचआईवी एड्स के फैलने के कारण,उसके निवारण और anti रेट्रो वायरल थेरेपी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई! उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी एचआईवी की जांच नजदीक के आई सी टी सी केंद्र में जाकर करवा सकता है तथा 1097 टॉल फ्री नंबर डायल करके जानकारी ले सकते हैं और एन ए सी ओ एप्प डाउनलोड करने के साथ साथ एच पी एस ए सी एस के ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम को सब्सक्राइब फॉलो और लाइक करने बताया I एच आई वी क़ी जाँच के लिए जिला चंबा में पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा, सिविल हॉस्पिटल भरमौर,किहार तथा चुबाड़ी में स्थित है! उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य क़े अनुसार 2030 तक अनुमानित 95% पापुलेशन को अपना एचआईवी स्टेटस पता होना चाहिए,95% पॉजिटिव लोग एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी पर डालने चाहिए तथा 95% पॉजिटिव लोगों में वायरल लोड कम होना चाहिए!इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंबा, सलूणी, चुवाडी, तीस्सा,छितरारी,भरमौर पॉलिटेक बनीखेत,गवर्नमेंट मिलेनियम पॉलिटेक चंबा, डाइट सरु तथा डीएवी कॉलेज बनीखेत के छात्रों और नोडल अधिकारीयों ने भाग लिया! सौजन्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा जिला चंबा हिमाचल प्रदेशI
चम्बा , 27 अगस्त, [ रीना सहोत्रा ] ! आज दिनांक 27 अगस्त 2024 को जिला चंबा के विभिन्न शिक्षण संस्थान के रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारियों और पियर एजुकेटर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सभागार में किया गया! इस प्रशिक्षण में जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने कहा कि रेड रिबन क्लब में पूरे वर्ष भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे इंटरनेशनल यूथ डे,वर्ल्ड एड्स डे,इंटरनेशनल वुमेन डे आदि के बारे में युवाओं जो कि 15 से 49 साल तक क़ी उम्र के लोग एच आई वी से ज्यादा ग्रसित हैं उन की ही जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं!उन्होंने त्रिमासिक रिपोर्ट समय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भेजने के आदेश दिए!
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एचआईवी एड्स के फैलने के कारण,उसके निवारण और anti रेट्रो वायरल थेरेपी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई! उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी एचआईवी की जांच नजदीक के आई सी टी सी केंद्र में जाकर करवा सकता है तथा 1097 टॉल फ्री नंबर डायल करके जानकारी ले सकते हैं और एन ए सी ओ एप्प डाउनलोड करने के साथ साथ एच पी एस ए सी एस के ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम को सब्सक्राइब फॉलो और लाइक करने बताया I एच आई वी क़ी जाँच के लिए जिला चंबा में पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा, सिविल हॉस्पिटल भरमौर,किहार तथा चुबाड़ी में स्थित है!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य क़े अनुसार 2030 तक अनुमानित 95% पापुलेशन को अपना एचआईवी स्टेटस पता होना चाहिए,95% पॉजिटिव लोग एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी पर डालने चाहिए तथा 95% पॉजिटिव लोगों में वायरल लोड कम होना चाहिए!इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंबा, सलूणी, चुवाडी, तीस्सा,छितरारी,भरमौर पॉलिटेक बनीखेत,गवर्नमेंट मिलेनियम पॉलिटेक चंबा, डाइट सरु तथा डीएवी कॉलेज बनीखेत के छात्रों और नोडल अधिकारीयों ने भाग लिया! सौजन्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा जिला चंबा हिमाचल प्रदेशI
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -