- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! लोकसभा चुनाव - 2024 के दृष्टिगत जिला मुख्यालय चंबा में सीमावर्ती राज्यों के पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के उद्देश्य से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं वारे गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सीमावर्ती राज्यों से मादक पदार्थों की संभावित अवैध तस्करी की रोकथाम बारे भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने जानकारी दी कि जिला चंबा की सीमा सीमावर्ती राज्य पंजाब के जिला पठानकोट में कटोरी बंग्ला , जबकि केंद्र शासित राज्य जम्मू कश्मीर में मस्का कठुआ (जिला कठुआ), पाधरी (जिला डोडा) तथा तयारी जिला (किश्तवाड़) नामक स्थानों से लगती है जहां पर लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि सीमावर्ती राज्यों से जिला चंबा में संभावित मादक पदार्थो की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं तथा 1 जून 2024 से 48 घंटे पूर्व सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रूप से सजग रहें ताकि जिला चंबा में लोकसभा चुनावों के दौरान शांति प्रक्रिया बाधित न हो। बैठक में जिला की सीमा के साथ लगते अन्य राज्यों में स्थित प्रिंटिंग प्रेसों तथा मैरिज पैलेसों इत्यादि के अलावा चुनावों से संबंधित कई अन्य विषयों बारे भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान, उपायुक्त (राज्य कर एवं आबकारी) कुंवर शाह देव कटोच, कठुआ (जे के यूटी) के उप पुलिस अधीक्षक मंनजीत सिंह, पठानकोट (पंजाब) के उप पुलिस अधीक्षक नछत्र सिंह , तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -