- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 20 नवम्बर [ के एस प्रेमी ] ! पंडित जवाहर लाल मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में कनाड़ा से बापिस आई एक महिला के घुटनों का कर दिया सफल ऑप्रेशन । चिकित्सकों की टीम ने महिला के दोनों घुटने एक साथ बदल दिए और महिला तीन दिन में चलने भी लग पड़ी। जिला चम्बा में पहली बार इस तरह का ऑप्रेशन हुआ है। बड़ी बात यह है कि बाहरी राज्यों के मरीज भी अब ऑप्रेशन के लिए चम्बा का रुख कर रहे हैं। 57 वर्षीय पलविंद्र कौर निवासी गांव धारीवाल अमृतसर एक माह पहले सर्जरी के लिए कनाड़ा से वापस आई थी। वह पिछले करीब छह वर्षों से घुटनों के दर्द से पीड़ित थी, पिछले लगभग दो सालों से उसे च लने फिरने में भी दिक्कत आ रही थी।पंडित जवाहर लाल मैडीकल कालेज चम्बा में तैनात सर्जन डा. माणिक सहगल के बारे में उन्होंने सुना था। इसके चलते उन्होंने उनसे संपर्क किया। फिर चम्बा आकर जांच करवाने के बाद चिकित्सकों की टीम ने दोनों घुटने बदलने का परामर्श दिया। मरीज अप्रेिशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई। 4 नवम्बर को महिला को अस्पताल में दाखिल किया गया। इसके बाद 6 नवम्बर को ऑप्रेशन की तिथि निर्धारित की गई। तय तारीख को चिकित्सकों की टीम ने करीब 1 घंटे में ही एक घुटना बदल दिया और अगले एक घंटे में दूसरे घुटने की सफलता पूर्वक सर्जरी कर दी। इस प्रकार करीब अढ़ाई से पौने तीन घंटे में ऑप्रेशन कर दिया। और आप को बता दें अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। कनाडा से बापिस आई महिला के सफल ऑपरेशन के बाद ऑर्थो विभाग के एच. ओ. डी. सर्जन डा. माणिक सहगल ने बताया कि ऑर्थोपेडिक टीम ने एनैस्थीसिया टीम के सहयोग से पहली बार बाइलेटरल टोटल रिप्लेसमेंट किया गया है। उन्होंने बताया ये इलेक्ट्रिकल सर्जरी होती है और इसमें काफी जोखिम रहता है। वहीं मैडीकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डा. पंकज गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में अब काफी विस्तार हुआ है, अब मरीजों को जिला से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।प्राचार्य डा. पंकज गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिले में अब चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में जटिल अप्रिंशन भी किए जा रहे है। अस्पताल की ओ.टी. में एक साथ दोनों घुटनों का सफल ऑप्रेशन किया गया है। पहली बार बाइलेटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के मरीज भी मेडिकल कॉलेज चम्बा में मैडीकल कालेज में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाने लगे हैं। जिलावासियों के लिए अब राहत की बात ये है कि अब उन्हें ईलाज के लिए जिला से बाहर नहीं जारा पढ़ेगा। तीन घण्टे बले ऑप्रेशन में एनैस्थीसिया डा. सलोनी सुद डा. मनुज, डा. रूबिंद्र व व डा. विवेक की ओर से मरीज को एपोड्यूरल तकनीक से बेहोश किया गया। इसके बाद सर्जन डा. लक्की, डा. गुरजंत, डा. अनुज, डा. आशीष के सहयोग से मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया।
चम्बा, 20 नवम्बर [ के एस प्रेमी ] ! पंडित जवाहर लाल मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में कनाड़ा से बापिस आई एक महिला के घुटनों का कर दिया सफल ऑप्रेशन । चिकित्सकों की टीम ने महिला के दोनों घुटने एक साथ बदल दिए और महिला तीन दिन में चलने भी लग पड़ी। जिला चम्बा में पहली बार इस तरह का ऑप्रेशन हुआ है। बड़ी बात यह है कि बाहरी राज्यों के मरीज भी अब ऑप्रेशन के लिए चम्बा का रुख कर रहे हैं।
57 वर्षीय पलविंद्र कौर निवासी गांव धारीवाल अमृतसर एक माह पहले सर्जरी के लिए कनाड़ा से वापस आई थी। वह पिछले करीब छह वर्षों से घुटनों के दर्द से पीड़ित थी, पिछले लगभग दो सालों से उसे च लने फिरने में भी दिक्कत आ रही थी।पंडित जवाहर लाल मैडीकल कालेज चम्बा में तैनात सर्जन डा. माणिक सहगल के बारे में उन्होंने सुना था। इसके चलते उन्होंने उनसे संपर्क किया। फिर चम्बा आकर जांच करवाने के बाद चिकित्सकों की टीम ने दोनों घुटने बदलने का परामर्श दिया। मरीज अप्रेिशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
4 नवम्बर को महिला को अस्पताल में दाखिल किया गया। इसके बाद 6 नवम्बर को ऑप्रेशन की तिथि निर्धारित की गई। तय तारीख को चिकित्सकों की टीम ने करीब 1 घंटे में ही एक घुटना बदल दिया और अगले एक घंटे में दूसरे घुटने की सफलता पूर्वक सर्जरी कर दी। इस प्रकार करीब अढ़ाई से पौने तीन घंटे में ऑप्रेशन कर दिया। और आप को बता दें अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
कनाडा से बापिस आई महिला के सफल ऑपरेशन के बाद ऑर्थो विभाग के एच. ओ. डी. सर्जन डा. माणिक सहगल ने बताया कि ऑर्थोपेडिक टीम ने एनैस्थीसिया टीम के सहयोग से पहली बार बाइलेटरल टोटल रिप्लेसमेंट किया गया है। उन्होंने बताया ये इलेक्ट्रिकल सर्जरी होती है और इसमें काफी जोखिम रहता है।
वहीं मैडीकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डा. पंकज गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में अब काफी विस्तार हुआ है, अब मरीजों को जिला से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।प्राचार्य डा. पंकज गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिले में अब चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में जटिल अप्रिंशन भी किए जा रहे है। अस्पताल की ओ.टी. में एक साथ दोनों घुटनों का सफल ऑप्रेशन किया गया है। पहली बार बाइलेटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के मरीज भी मेडिकल कॉलेज चम्बा में मैडीकल कालेज में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाने लगे हैं। जिलावासियों के लिए अब राहत की बात ये है कि अब उन्हें ईलाज के लिए जिला से बाहर नहीं जारा पढ़ेगा।
तीन घण्टे बले ऑप्रेशन में एनैस्थीसिया डा. सलोनी सुद डा. मनुज, डा. रूबिंद्र व व डा. विवेक की ओर से मरीज को एपोड्यूरल तकनीक से बेहोश किया गया। इसके बाद सर्जन डा. लक्की, डा. गुरजंत, डा. अनुज, डा. आशीष के सहयोग से मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -