- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 26 नवंबर [ शिवानी ] ! आज भारतीय संविधान दिवस* के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, भीमा बाई महिला मंडल चम्बा, अम्बेडकर कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा, अनुसूचित जाति कल्याण समिति चम्बा, श्री गुरु रविदास महासभा व बाल्मिकी सभा चम्बा के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष तथा अम्बेडकर भवन सुल्तानपुर में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव अनूप राही ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान चम्बा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नीरज नैय्यर जी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि विश्व ज्ञान के प्रतीक, बोधिसत्व, महामानव, भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान की रचना की तथा दलितों, शोषितों, महिलाओं, मज़दूरों व समाज के सभी वर्गों को उनके वंचित अधिकार दिलवाए । समाज में समानता, समरसता व बराबरी का अधिकार दिलवाने में भारतीय संविधान के माध्यम से बाबा साहिब का योगदान अतुल्य एवम अनुकरणीय है । संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय चम्बा के समीप स्थित बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रबुद्धजनों व विशिष्ट अतिथियों में जितेश्वर सूर्या, अनूप राही, योगेश्वर अहीर, किशन लाल शाह व अन्य द्वारा बाबा साहिब के जीवन, उनके मिशन, संविधान का किसी राष्ट्र में महत्व, भारतीय संविधान की विशेषता संबंधित विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, श्री गुरु रविदास महासभा के महासचिव जितेश्वर सूर्या, अनुसूचित जाति कल्याण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शाह, अरुण डालिया, मनोहर लाल हितैषी, दलवीर सूर्या, विशाल कायस्था, कैलाश भट्ट, रत्न रामोत्रा, तरसेम चंद्रा, चंपा अहीर, कुलदीप अहीर, टी सी सावन, विपन कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।
चम्बा , 26 नवंबर [ शिवानी ] ! आज भारतीय संविधान दिवस* के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, भीमा बाई महिला मंडल चम्बा, अम्बेडकर कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा, अनुसूचित जाति कल्याण समिति चम्बा, श्री गुरु रविदास महासभा व बाल्मिकी सभा चम्बा के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष तथा अम्बेडकर भवन सुल्तानपुर में किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के महासचिव अनूप राही ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान चम्बा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नीरज नैय्यर जी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि विश्व ज्ञान के प्रतीक, बोधिसत्व, महामानव, भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान की रचना की तथा दलितों, शोषितों, महिलाओं, मज़दूरों व समाज के सभी वर्गों को उनके वंचित अधिकार दिलवाए ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
समाज में समानता, समरसता व बराबरी का अधिकार दिलवाने में भारतीय संविधान के माध्यम से बाबा साहिब का योगदान अतुल्य एवम अनुकरणीय है । संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय चम्बा के समीप स्थित बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर प्रबुद्धजनों व विशिष्ट अतिथियों में जितेश्वर सूर्या, अनूप राही, योगेश्वर अहीर, किशन लाल शाह व अन्य द्वारा बाबा साहिब के जीवन, उनके मिशन, संविधान का किसी राष्ट्र में महत्व, भारतीय संविधान की विशेषता संबंधित विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर, महासचिव अनूप राही, गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, श्री गुरु रविदास महासभा के महासचिव जितेश्वर सूर्या, अनुसूचित जाति कल्याण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शाह, अरुण डालिया, मनोहर लाल हितैषी, दलवीर सूर्या, विशाल कायस्था, कैलाश भट्ट, रत्न रामोत्रा, तरसेम चंद्रा, चंपा अहीर, कुलदीप अहीर, टी सी सावन, विपन कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -