

लड़की को माता पिता के सामने पेश करने की मांग को लेकर राजगढ़ थाने मे डटे है लगभग 150 लोग, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के रूमित ठाकुर भी शामिल।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 28 मार्च [ विशाल सूद ] ! राजगढ़ थाने में आज माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब क्षेत्र में अंर्तजातीय विवाह के मामले को लेकर लोगों ने राजगढ़ थाने में आकर धरना दे दिया । इस धरने में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के रूमित ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । धरने पर बेठे लोग लड़की को अभिभावकों के समक्ष पेश करने की मांग पर अड़े और उधर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है । नाहन से अतिरिक्त पुलिस बल राजगढ़ पंहुच चुका है । लड़की पक्ष के लोगो का कहना है कि जब तक लड़की को अभिभावकों समक्ष पेश नही किया जाता तब तक वे यहाँ से नही हटेगे । यहाँ लगभग तीन दिन पहले अंर्तजातीय विवाह का एक मामला सामने आया था । उसके बाद लड़की के अभिभावकों को और से राजगढ़ थाने में एक शिकायत पत्र दिया गया था । पुलिस छानबीन में लड़की के शादी करने की बात सामने आई जब अभिभावकों को इस बात की सुचना मिली तो लड़की के अभिभावक भड़क गये और राजगढ़ थाने का घेराव घर दिया अब लड़की पक्ष के लोग इस बात अड़े है कि जब तक एक बार लड़की को अभिभावकों के समक्ष पेश नही किया जाता तब तक लोग थाने से नही जाएगे यहां काबिले जिक्र है कि 26 मार्च को यहां अंर्तजातीय विवाह का यह मामला सामने आया और उसके बाद लड़का व लड़की जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस के समक्ष पेश हुए और सुरक्षा की मांग भी की खबर लिखे जाने तक सभी लोग थाने में बेठे है और अपनी मांग पर अड़े हैं । इस बीच लड़की के पिता को थाने में ही चक्कर आ गया और वह खड़े खड़े गिर पड़े उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया है। रुमित ठाकुर ने इस बारे में कहा कि लड़की मानसिक रूप से बीमार है । और लड़का उसे बहला फूसला कर ले गया है।
सिरमौर , 28 मार्च [ विशाल सूद ] ! राजगढ़ थाने में आज माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब क्षेत्र में अंर्तजातीय विवाह के मामले को लेकर लोगों ने राजगढ़ थाने में आकर धरना दे दिया । इस धरने में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के रूमित ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । धरने पर बेठे लोग लड़की को अभिभावकों के समक्ष पेश करने की मांग पर अड़े और उधर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है । नाहन से अतिरिक्त पुलिस बल राजगढ़ पंहुच चुका है ।
लड़की पक्ष के लोगो का कहना है कि जब तक लड़की को अभिभावकों समक्ष पेश नही किया जाता तब तक वे यहाँ से नही हटेगे । यहाँ लगभग तीन दिन पहले अंर्तजातीय विवाह का एक मामला सामने आया था । उसके बाद लड़की के अभिभावकों को और से राजगढ़ थाने में एक शिकायत पत्र दिया गया था ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पुलिस छानबीन में लड़की के शादी करने की बात सामने आई जब अभिभावकों को इस बात की सुचना मिली तो लड़की के अभिभावक भड़क गये और राजगढ़ थाने का घेराव घर दिया अब लड़की पक्ष के लोग इस बात अड़े है कि जब तक एक बार लड़की को अभिभावकों के समक्ष पेश नही किया जाता तब तक लोग थाने से नही जाएगे यहां काबिले जिक्र है कि 26 मार्च को यहां अंर्तजातीय विवाह का यह मामला सामने आया और उसके बाद लड़का व लड़की जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस के समक्ष पेश हुए और सुरक्षा की मांग भी की खबर लिखे जाने तक सभी लोग थाने में बेठे है और अपनी मांग पर अड़े हैं ।
इस बीच लड़की के पिता को थाने में ही चक्कर आ गया और वह खड़े खड़े गिर पड़े उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया है। रुमित ठाकुर ने इस बारे में कहा कि लड़की मानसिक रूप से बीमार है । और लड़का उसे बहला फूसला कर ले गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -