- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर, 4 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा द्वारा सुजानपुर की शान में वर्षा शालिका हुई तैयार यह वर्षा शालिका लगभग 3 महीनो में पूरी की गई | इससे पहले की वर्षा शालिक का निर्माण लगभग 40 वर्ष पहले ठाकुर जगदेव सिंह के समय में हुआ था| पश्चात विधायक कैप्टन रंजीत सिंह द्वारा नई वर्षा शालिका का निर्माण 2024 के अंत महीनो में शुरू किया गया। उन्होने बताया कि ये वर्षा शालिका लगभग 10 लाख रुपए कि लागत से बन कर तैयार कि गई इसमे बैंच शालिका के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाए गए और सुंदरता बढ़ाने के लिए फूल और छोटे पौधे भी लगाए गए और सेल्फी पॉइंट कि तरह जनता और युवा अनुभव ले सके। विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने आज पत्रकारों को बयान दिया कि जल्द ही शौचालय की लगाए हुए कार्य को भी पूरा किया जाएगा और उसे भी एक अलग दृश्य में परिवर्तित किया जाएगा |इसी तरह वह आगे जनता की जरूरत को पूरा करेंगे । और उन्होंने कहा कि जल्द ही शहीदों की शहादत में चमियाना,वाकर की खड़, और अन्य जगहों पर शाहिद गेट का निर्माण किया जाएगा । जम्मू कश्मीर की सरहद पर 2003 में प्रवीण कुमार जो शहीद हुए हैं उनके नाम से भी शहीद गेट का निर्माण किया । और भी आने वाले समय में वह जनता के लिए कई निर्माण कार्य किया जाएगा ।
हमीरपुर, 4 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा द्वारा सुजानपुर की शान में वर्षा शालिका हुई तैयार यह वर्षा शालिका लगभग 3 महीनो में पूरी की गई | इससे पहले की वर्षा शालिक का निर्माण लगभग 40 वर्ष पहले ठाकुर जगदेव सिंह के समय में हुआ था| पश्चात विधायक कैप्टन रंजीत सिंह द्वारा नई वर्षा शालिका का निर्माण 2024 के अंत महीनो में शुरू किया गया।
उन्होने बताया कि ये वर्षा शालिका लगभग 10 लाख रुपए कि लागत से बन कर तैयार कि गई इसमे बैंच शालिका के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाए गए और सुंदरता बढ़ाने के लिए फूल और छोटे पौधे भी लगाए गए और सेल्फी पॉइंट कि तरह जनता और युवा अनुभव ले सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने आज पत्रकारों को बयान दिया कि जल्द ही शौचालय की लगाए हुए कार्य को भी पूरा किया जाएगा और उसे भी एक अलग दृश्य में परिवर्तित किया जाएगा |इसी तरह वह आगे जनता की जरूरत को पूरा करेंगे । और उन्होंने कहा कि जल्द ही शहीदों की शहादत में चमियाना,वाकर की खड़, और अन्य जगहों पर शाहिद गेट का निर्माण किया जाएगा । जम्मू कश्मीर की सरहद पर 2003 में प्रवीण कुमार जो शहीद हुए हैं उनके नाम से भी शहीद गेट का निर्माण किया । और भी आने वाले समय में वह जनता के लिए कई निर्माण कार्य किया जाएगा ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -