- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 04 मार्च [ विशाल सूद ] ! रिसोर्स मोबलाइजेशन के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक मंगलवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता हुई ।बैठक में कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, हर्षबर्धन चौहान, राजेश धर्माणी और अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में आय बढ़ाने पर मंथन किया गया ओर आय बढ़ाने को।लेकर रोडमैप तैयार किया गया। देनदारियों के लिए कैसे बजट रेगुलेट करना है और बोर्ड निगमों और कर्मचारियों के युक्तिकरण करना है उस पर भी चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा पिछली सरकार के वितीय कुप्रबंधन और भारी देनदारियों आज की सरकार पर पड़ गई हैं पेंशन, डीए से जुड़ी कई देनदारियां हैं।पूर्व सरकर ने कर्ज की इंस्टालमेंट भी समय पर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिसोर्स मोबलाइजेशन सब कमेटी बनाई है। आज बैठक हुई है इस कमेटी का काम है कैसे व्यवस्थित लोन लें ओर जो घाटा है उसे कैसे पूरा करें।इसको लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंटर स्टेट मसले हैं जिसमें बीबीएमबी 7.19 प्रतिशत हिस्सा है बीबीएमबी में हमें जल्द हिस्सा मिलने की उम्मीद है।दिल्ली, राजस्थान और पंजाब मान गए हैं हरियाणा से बात चल रही है।बैठक में किस किस सोर्स से आय बढ़ाई जा सकती है उस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में फिलहाल बसों के किराया बढ़ाने पर चर्चा नही हुई है। एचआरटीसी में भी सुधार की कोशिशें, फ्लीट कम किया जाएगा। ओर जो घाटे का रूट है उन्हें बन्द किया जाएगा।
शिमला , 04 मार्च [ विशाल सूद ] ! रिसोर्स मोबलाइजेशन के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक मंगलवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता हुई ।बैठक में कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, हर्षबर्धन चौहान, राजेश धर्माणी और अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में आय बढ़ाने पर मंथन किया गया ओर आय बढ़ाने को।लेकर रोडमैप तैयार किया गया। देनदारियों के लिए कैसे बजट रेगुलेट करना है और बोर्ड निगमों और कर्मचारियों के युक्तिकरण करना है उस पर भी चर्चा हुई।
कैबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा पिछली सरकार के वितीय कुप्रबंधन और भारी देनदारियों आज की सरकार पर पड़ गई हैं पेंशन, डीए से जुड़ी कई देनदारियां हैं।पूर्व सरकर ने कर्ज की इंस्टालमेंट भी समय पर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिसोर्स मोबलाइजेशन सब कमेटी बनाई है। आज बैठक हुई है इस कमेटी का काम है कैसे व्यवस्थित लोन लें ओर जो घाटा है उसे कैसे पूरा करें।इसको लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि इंटर स्टेट मसले हैं जिसमें बीबीएमबी 7.19 प्रतिशत हिस्सा है बीबीएमबी में हमें जल्द हिस्सा मिलने की उम्मीद है।दिल्ली, राजस्थान और पंजाब मान गए हैं हरियाणा से बात चल रही है।बैठक में किस किस सोर्स से आय बढ़ाई जा सकती है उस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में फिलहाल बसों के किराया बढ़ाने पर चर्चा नही हुई है। एचआरटीसी में भी सुधार की कोशिशें, फ्लीट कम किया जाएगा। ओर जो घाटे का रूट है उन्हें बन्द किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -