- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 26 अक्टूबर ! औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक बार फिर बिजनेसमैन पर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस बार शातिरों का निशाना एक कबाड़ डीलर व्यापारी बना। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी, क्योंकि उनकी पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ थी। उनकी गाड़ी उनकी जान बचाने में पूरी सहयोगी साबित हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मलपुर निवासी राम किशन चौधरी अपने काम से खेड़ा से राजपुरा की ओर अपनी फारच्यूनर गाड़ी में जा रहा था। इसी रास्ते पर जब वह थोड़ी आगे खेड़ा पहुंचा तो एक नकाबपोश पहले से घात लगाकर बैठा था। उसने उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उसके बाद जब वह नहीं रूके तो उसने ताबड़तोड़ एक के बाद एक पांच राउंड फायर उन पर कर दिए। गनीमत रहा कि उनकी गाड़ी नंबर एचपी 55डी 0005 पूरी तरह बुलेट प्रूफ थी और पांचों गोलियां गाड़ी की बांई खिडक़ी की पर लगी, लेकिन राम किशन ने गाड़ी को बिना रोके वह आगे बढ़ते रहे। राम किशन चौधरी मूल निवासी मलपुर तहसील बददी लंबे समय से दून विधानसभा के बद्दी बरोटीवाला में अपना कबाड़ का काम करते हैं। आरोपित ने इतनी समझदारी बरती की उसने हादसे के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं किया और वह पैदल आया और अपने काम को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गया और अपने मिशन में सफल नहीं हो पाया। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
सोलन , 26 अक्टूबर ! औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक बार फिर बिजनेसमैन पर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस बार शातिरों का निशाना एक कबाड़ डीलर व्यापारी बना। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी, क्योंकि उनकी पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ थी। उनकी गाड़ी उनकी जान बचाने में पूरी सहयोगी साबित हुई।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मलपुर निवासी राम किशन चौधरी अपने काम से खेड़ा से राजपुरा की ओर अपनी फारच्यूनर गाड़ी में जा रहा था। इसी रास्ते पर जब वह थोड़ी आगे खेड़ा पहुंचा तो एक नकाबपोश पहले से घात लगाकर बैठा था। उसने उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उसके बाद जब वह नहीं रूके तो उसने ताबड़तोड़ एक के बाद एक पांच राउंड फायर उन पर कर दिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गनीमत रहा कि उनकी गाड़ी नंबर एचपी 55डी 0005 पूरी तरह बुलेट प्रूफ थी और पांचों गोलियां गाड़ी की बांई खिडक़ी की पर लगी, लेकिन राम किशन ने गाड़ी को बिना रोके वह आगे बढ़ते रहे। राम किशन चौधरी मूल निवासी मलपुर तहसील बददी लंबे समय से दून विधानसभा के बद्दी बरोटीवाला में अपना कबाड़ का काम करते हैं।
आरोपित ने इतनी समझदारी बरती की उसने हादसे के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं किया और वह पैदल आया और अपने काम को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गया और अपने मिशन में सफल नहीं हो पाया। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -