- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ पांगी ] 03 दिसम्बर [ शिवानी ] ! चम्बा जिला के अंतर्गत पड़ते जनजातीय क्षेत्र पांगी के सेचुनाले में वन्य प्राणी विभाग की टीम ने भूरा भालू को देखा। टीम ने भालू पर अपनी नजर बनाए रखी। वह वहां पर मरी हुई चूरी गाय को खाता हुआ नजर आया। इतना ही नहीं भालू ने अपनी भूख मिटाने के बाद उस मरी हुई गाय को मिट्टी फैंक कर छुपा भी दिया। अगले दिन फिर उसी जगह पर आकर उसने इस मरी हुई गाय का मांस खाया। यह सिलसिला तीन दिनों तक चलता रहा। भूरा भालू विलुप्त वन्य जीवों की प्रजातियों में शामिल है। ऐसे में इस भालू का पांगी के जंगलों में पाया जाना वन्य प्राणी विभाग के लिए काफी खुशी की बात है। वन्य प्राणी विभाग के वन मंडल अधिकारी कुलदीप जम्वाल ने बताया कि पांगी में भूरा भालू लगातार तीन दिन देखा गया है।
चम्बा , [ पांगी ] 03 दिसम्बर [ शिवानी ] ! चम्बा जिला के अंतर्गत पड़ते जनजातीय क्षेत्र पांगी के सेचुनाले में वन्य प्राणी विभाग की टीम ने भूरा भालू को देखा। टीम ने भालू पर अपनी नजर बनाए रखी। वह वहां पर मरी हुई चूरी गाय को खाता हुआ नजर आया। इतना ही नहीं भालू ने अपनी भूख मिटाने के बाद उस मरी हुई गाय को मिट्टी फैंक कर छुपा भी दिया।
अगले दिन फिर उसी जगह पर आकर उसने इस मरी हुई गाय का मांस खाया। यह सिलसिला तीन दिनों तक चलता रहा। भूरा भालू विलुप्त वन्य जीवों की प्रजातियों में शामिल है। ऐसे में इस भालू का पांगी के जंगलों में पाया जाना वन्य प्राणी विभाग के लिए काफी खुशी की बात है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वन्य प्राणी विभाग के वन मंडल अधिकारी कुलदीप जम्वाल ने बताया कि पांगी में भूरा भालू लगातार तीन दिन देखा गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -