- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 20 नवंबर [ शिवानी ] ! बाथरी-सुंडला मार्ग पर चौहड़ा डैम के पास पिकअप जीप हादसे में लापता 2 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। दोनों शवों को जलाश्य से निकाल लिया गया है। शवों की पहचान चालक बैली राम (22) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव धनलेई, डाकघर नकरोड़ व संजय कुमार (17) पुत्र हेम राज गांव किलवाड़ा डाकघर थल्ली तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीते मंगलवार को पिकअप जीप (एचपी 73ए-7323) पंजाब से सब्जी लेकर चुराह के लिए वापस जा रही थी। जब चौहड़ा डैम के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर जलाशय में गिर गई। हादसे के बाद पिकअप जीप में सवार चालक समेत दोनों लोग लापता थे। स्थानीय लोगों से दुर्घटना की सूचना मिलते ही ब्रगाल पुलिस चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इसके साथ प्रशासन ने जिला के धरवाला से गोताखोरों को बुलाया था। गोताखोरों ने मंगलवार शाम से ही डैम में डूबे व्यक्तियों को तलाश शुरू कर दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बुधवार को गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद डैम से शव निकाल लिए। शव गाड़ी के अंदर ही फंसे हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की है।
चम्बा , 20 नवंबर [ शिवानी ] ! बाथरी-सुंडला मार्ग पर चौहड़ा डैम के पास पिकअप जीप हादसे में लापता 2 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। दोनों शवों को जलाश्य से निकाल लिया गया है। शवों की पहचान चालक बैली राम (22) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव धनलेई, डाकघर नकरोड़ व संजय कुमार (17) पुत्र हेम राज गांव किलवाड़ा डाकघर थल्ली तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बीते मंगलवार को पिकअप जीप (एचपी 73ए-7323) पंजाब से सब्जी लेकर चुराह के लिए वापस जा रही थी। जब चौहड़ा डैम के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर जलाशय में गिर गई। हादसे के बाद पिकअप जीप में सवार चालक समेत दोनों लोग लापता थे। स्थानीय लोगों से दुर्घटना की सूचना मिलते ही ब्रगाल पुलिस चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इसके साथ प्रशासन ने जिला के धरवाला से गोताखोरों को बुलाया था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गोताखोरों ने मंगलवार शाम से ही डैम में डूबे व्यक्तियों को तलाश शुरू कर दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बुधवार को गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद डैम से शव निकाल लिए। शव गाड़ी के अंदर ही फंसे हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है तथा आगामी कार्रवाई में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -