- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 11 अक्तूबर- परियोजना निदेशक आतमा बिलासपुर तपिन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आतमा के अन्तर्गत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतू इस वर्ष मक्की की खरीद 3000 प्रति किवंटल करेगा। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 6438 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है। जिसमें से 5505 किसान सितारा पोर्टल में पंजीकृत किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक विधि से उगाई गई मक्की की खरीद केवल इन्ही किसानों से की जाएगी। मक्की की खरीद एच0 पी0 स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड विभाग के साथ मिलकर 25 अक्टूबर से चिन्हित स्थान (सदर) में शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि जो भी किसान प्राकृतिक विधि से मक्की उगा रहें हैं और सितारा पर पंजीकृत है वे किसान ब्लाक में कार्यरत बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 से फार्म पंजीकृत करवाकर अपनी मक्की बेच सकता है।
बिलासपुर 11 अक्तूबर- परियोजना निदेशक आतमा बिलासपुर तपिन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आतमा के अन्तर्गत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतू इस वर्ष मक्की की खरीद 3000 प्रति किवंटल करेगा। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 6438 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है। जिसमें से 5505 किसान सितारा पोर्टल में पंजीकृत किए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक विधि से उगाई गई मक्की की खरीद केवल इन्ही किसानों से की जाएगी। मक्की की खरीद एच0 पी0 स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड विभाग के साथ मिलकर 25 अक्टूबर से चिन्हित स्थान (सदर) में शुरू हो रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि जो भी किसान प्राकृतिक विधि से मक्की उगा रहें हैं और सितारा पर पंजीकृत है वे किसान ब्लाक में कार्यरत बी0टी0एम0/ए0टी0एम0 से फार्म पंजीकृत करवाकर अपनी मक्की बेच सकता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -