- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 15 जून 2023-उपमण्डलाधिकारी स्वारघाट के न्यायलय आदशों की अनुपालना करते हुए औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में लम्बे अरसे से बन्द पडे तीन प्लाटों का कब्जा तहसीलदार स्वारघाट व पुलिस की उपस्थिति में उद्योग विभाग को दिलवाया गया। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर के महाप्रबन्धक ने आज यहां दी। उन्होने बताया कि उद्योग विभाग ने तुरन्त कार्यावाही करते हुए प्लाट न0 28, 55 व 62 फेज -1 औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में उपना ताला लगाकर कब्जे में ले लिया। प्लाट न0 28 व 62 में कुछ भी सामान नहीं पाया गया जबकि प्लाट न0 55 में मेज कुर्सी व पंखे इत्यादि कुल 16 आईटम खराब हालत में पाई गई जो उपयोग योग्य नहीं थी। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा इन प्लाटों की दीवारों पर कब्जा लेने संबंधी सूचना की प्रतिलिपि लगाई गई थी। प्लाट के मालिक कब्जा लेने से पहले ही अपना सामान ले जा चुके थे। विभाग द्वारा अब इन प्लाटों में बने भवनों की कीमत का आंकलन करवाकर इच्छुक उद्यमियों को आबंटित किया जाएगा।
बिलासपुर 15 जून 2023-उपमण्डलाधिकारी स्वारघाट के न्यायलय आदशों की अनुपालना करते हुए औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में लम्बे अरसे से बन्द पडे तीन प्लाटों का कब्जा तहसीलदार स्वारघाट व पुलिस की उपस्थिति में उद्योग विभाग को दिलवाया गया। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर के महाप्रबन्धक ने आज यहां दी।
उन्होने बताया कि उद्योग विभाग ने तुरन्त कार्यावाही करते हुए प्लाट न0 28, 55 व 62 फेज -1 औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में उपना ताला लगाकर कब्जे में ले लिया। प्लाट न0 28 व 62 में कुछ भी सामान नहीं पाया गया जबकि प्लाट न0 55 में मेज कुर्सी व पंखे इत्यादि कुल 16 आईटम खराब हालत में पाई गई जो उपयोग योग्य नहीं थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने बताया कि विभाग द्वारा इन प्लाटों की दीवारों पर कब्जा लेने संबंधी सूचना की प्रतिलिपि लगाई गई थी। प्लाट के मालिक कब्जा लेने से पहले ही अपना सामान ले जा चुके थे।
विभाग द्वारा अब इन प्लाटों में बने भवनों की कीमत का आंकलन करवाकर इच्छुक उद्यमियों को आबंटित किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -