- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 4 नवम्बर ! जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले व्रिजेन्द्र पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम के थोक भण्डार बिलासपुर से हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न थोक भण्डारों सदर बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता व श्री नैना देवी जी के लिए खाद्यानों के परिवहन/ढुलान कार्य हेतु निविदाएँ वर्ष 2024-25 से वर्ष 2025-26 (दो वर्षों) के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https:@@hptenders-gov-in पर आमन्त्रित की गई है। उन्होनें बताया कि 18 नवम्बर 2024 को सायं 5 बजे तक ही ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https:@@hptenders-gov-in पर अपलोड/प्राप्त की जाएँगी तथा निर्धारित समय के उपरान्त व ऑफलाइन प्रक्रिया से कोई भी निविदा स्वीकार्य नही होगी। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदा 19 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे निविदाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त बिलासपुर या उनके प्रतिनिधि के सम्मुख उनके कार्यालय या उनके द्वारा निर्धारित कार्यालय/स्थान पर खोली जाएँगी।
बिलासपुर , 4 नवम्बर ! जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले व्रिजेन्द्र पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम के थोक भण्डार बिलासपुर से हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न थोक भण्डारों सदर बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता व श्री नैना देवी जी के लिए खाद्यानों के परिवहन/ढुलान कार्य हेतु निविदाएँ वर्ष 2024-25 से वर्ष 2025-26 (दो वर्षों) के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https:@@hptenders-gov-in पर आमन्त्रित की गई है।
उन्होनें बताया कि 18 नवम्बर 2024 को सायं 5 बजे तक ही ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https:@@hptenders-gov-in पर अपलोड/प्राप्त की जाएँगी तथा निर्धारित समय के उपरान्त व ऑफलाइन प्रक्रिया से कोई भी निविदा स्वीकार्य नही होगी। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदा 19 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे निविदाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त बिलासपुर या उनके प्रतिनिधि के सम्मुख उनके कार्यालय या उनके द्वारा निर्धारित कार्यालय/स्थान पर खोली जाएँगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -