
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 06 मई [ राकेश शर्मा ] !जिला बिलासपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पैदल यात्रा कर रतन चंद निर्झर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने निर्झर को झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों लोगों को शत प्रतिशत मतदान को जागरूक करने का दायित्व दिया था। रतन चंद नजर ने अपनी यात्रा के दौरान चयनित 26 पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी जिला स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत नेगी ने दी। इस दौरान उन्होंने बुखर, बड़गांव, झुंझुनू, नघयार, बजोरा, भेड़ी, मरोतन, कलोल, मलरायों, धनी, निहान, सलवाड़, मातला (दाडी भाडी), विजयपुर, जहबोला, घराण (नखलेहरा), छमवाहन, बहनाझट्टा, बलगाड, टिहरी, सिलवीं, जेजवीं, पंचायत घर झँडूता, घराण, ज्योर, ऋषिकेश पोलिंग स्टेशनों के अंतर्गत संबंधित पोलिंग स्टेशनों के स्कूलों पंचायत घरों में लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि रत्नचंद निर्झर 8 मई को सुबह 10 बजे उपमंडल कार्यालय घुमारवीं पहुंचेंगे। निर्जर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चयनित 17 पोलिंग स्टेशनों मैं पैदल यात्रा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। 17 पोलिंग स्टेशनों में मरहाना, घनडालवीं, सलाऊँ (उपरली), गालियां, मिहारा, ठंडोह, कपाहडा, बम्म (ईस्ट पार्ट), कोट, कुठेरा (मरहाना), तडौंन (साउथ पार्ट), सुसनाल, कोटला, मरहाना, दायरा (साउथ पार्ट), हंबोट, मुछवान पोलिंग स्टेशन शामिल है।
बिलासपुर 06 मई [ राकेश शर्मा ] !जिला बिलासपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पैदल यात्रा कर रतन चंद निर्झर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने निर्झर को झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों लोगों को शत प्रतिशत मतदान को जागरूक करने का दायित्व दिया था। रतन चंद नजर ने अपनी यात्रा के दौरान चयनित 26 पोलिंग स्टेशनों का दौरा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी जिला स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत नेगी ने दी।
इस दौरान उन्होंने बुखर, बड़गांव, झुंझुनू, नघयार, बजोरा, भेड़ी, मरोतन, कलोल, मलरायों, धनी, निहान, सलवाड़, मातला (दाडी भाडी), विजयपुर, जहबोला, घराण (नखलेहरा), छमवाहन, बहनाझट्टा, बलगाड, टिहरी, सिलवीं, जेजवीं, पंचायत घर झँडूता, घराण, ज्योर, ऋषिकेश पोलिंग स्टेशनों के अंतर्गत संबंधित पोलिंग स्टेशनों के स्कूलों पंचायत घरों में लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि रत्नचंद निर्झर 8 मई को सुबह 10 बजे उपमंडल कार्यालय घुमारवीं पहुंचेंगे। निर्जर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चयनित 17 पोलिंग स्टेशनों मैं पैदल यात्रा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। 17 पोलिंग स्टेशनों में मरहाना, घनडालवीं, सलाऊँ (उपरली), गालियां, मिहारा, ठंडोह, कपाहडा, बम्म (ईस्ट पार्ट), कोट, कुठेरा (मरहाना), तडौंन (साउथ पार्ट), सुसनाल, कोटला, मरहाना, दायरा (साउथ पार्ट), हंबोट, मुछवान पोलिंग स्टेशन शामिल है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -