
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 11 मई ( राकेश शर्मा ): बिलासपुर पुलिस ने आजकल एक स्पेशल टीम का गठन चिट्टा व अन्य नशों की रोकथाम के लिए किया है। यह टीमें अलग - अलग क्षेत्रो में जाकर इन धंधों में संलिप्त लोगो को पकड़ रही हैं। वही वीरवार देर रात चिट्टा बेचने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने मे टीम को सफलता हासिल हुई है। यह टीम की बहुत बड़ी सफलता है। बताया जा रहा है कि, यह व्यक्ति घुमारवी थाना क्षेत्र के कुठेड़ा का निवासी है,और अपने आस-पास के इस क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई करता है। बता दें,थाना झंडूता क्षेत्र के धराड़सानी में मंडी-भराड़ी पुल के पास बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने हेडकांस्टेबल आशु वर्मा की अगुवाई में काँसेटबल राकेश,राजेस,बाबू राम वीरवार रात के समय गस्त पर थे। तभी कीरतपुर की तरफ से एक कार आई, जिसे शक के आधार पर टीम ने रोका। और उसमें सवार सुनील कुमार निवासी कुठेड़ा के कब्जे से टीम को 25.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। थाना झंडूता में व्यक्ति के खिलाफ एन.डी & पी.एस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए मदन धीमान डी.एस.पी बिलासपुर ने कहा कि इस चिट्टा सप्लायर की टीम को काफी लंबे समय से तलाश थी और वीरवार देर रात टीम ने इसे पकड़ लिया है। वही टीम के साथ मौजूद अशोक कुमार समाजसेवी निवासी बहना जटा ने कहा कि आम जनता को इन टीम का सहयोग करना चाहिए और क्षेत्र में ऐसे कार्य कर रहे व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करना चाहिए।
बिलासपुर 11 मई ( राकेश शर्मा ): बिलासपुर पुलिस ने आजकल एक स्पेशल टीम का गठन चिट्टा व अन्य नशों की रोकथाम के लिए किया है। यह टीमें अलग - अलग क्षेत्रो में जाकर इन धंधों में संलिप्त लोगो को पकड़ रही हैं। वही वीरवार देर रात चिट्टा बेचने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने मे टीम को सफलता हासिल हुई है। यह टीम की बहुत बड़ी सफलता है। बताया जा रहा है कि, यह व्यक्ति घुमारवी थाना क्षेत्र के कुठेड़ा का निवासी है,और अपने आस-पास के इस क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई करता है।
बता दें,थाना झंडूता क्षेत्र के धराड़सानी में मंडी-भराड़ी पुल के पास बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने हेडकांस्टेबल आशु वर्मा की अगुवाई में काँसेटबल राकेश,राजेस,बाबू राम वीरवार रात के समय गस्त पर थे। तभी कीरतपुर की तरफ से एक कार आई, जिसे शक के आधार पर टीम ने रोका। और उसमें सवार सुनील कुमार निवासी कुठेड़ा के कब्जे से टीम को 25.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
थाना झंडूता में व्यक्ति के खिलाफ एन.डी & पी.एस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए मदन धीमान डी.एस.पी बिलासपुर ने कहा कि इस चिट्टा सप्लायर की टीम को काफी लंबे समय से तलाश थी और वीरवार देर रात टीम ने इसे पकड़ लिया है। वही टीम के साथ मौजूद अशोक कुमार समाजसेवी निवासी बहना जटा ने कहा कि आम जनता को इन टीम का सहयोग करना चाहिए और क्षेत्र में ऐसे कार्य कर रहे व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -