- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 4 जुलाई , [ राकेश शर्मा ] ! व्यास रंगमंच समिति बिलासपुर तथा भाषण संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय नाट्य उत्सव 5 से 7 जुलाई 2024 तक बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिषद रोड़ा सेक्टर बिलासपुर में प्रतिदिन 6:30 बजे सायं नाटकों का मंचन किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को मोहन राकेश द्वारा लिखित काल आषाढ़ का एक दिन नाटक का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशन विनोद शर्मा तथा सह निर्देशन शिवांगी रघु ने किया है। 6 जुलाई को हरियाणा कला परिषद के सहयोग से धरोहर ग्रुप हरियाणा की प्रस्तुति बॉबी ब्रेकर का मंचन किया जाएगा सुधीर कावड़ी द्वारा लिखित गीता अग्रवाल शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है। 7 जुलाई को स्पर्श नाट्य रंग दिल्ली की प्रस्तुति पति गए री काठियावाड़ का मंचन किया जाएगा वेंकटेश मधगुलकर द्वारा लिखित सुधीर कुलकर्णी द्वारा रूपांतरित इस नाटक का निर्देशन अजीत चौधरी ने किया है । उल्लेखनीय है कि आषाढ़ का एक दिन हिंदी रंगमंच की कालजई रचना है जबकि बॉबी ब्रेकर और पति गए री काठियावाड़ विशुद्ध हास्य नाटक है समसामयिक परिस्थितियों पर व्यंग्य उत्पन्न करती है दोनों नाटक दर्शकों को हंसी के सराबोर करेंगे।
बिलासपुर , 4 जुलाई , [ राकेश शर्मा ] ! व्यास रंगमंच समिति बिलासपुर तथा भाषण संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय नाट्य उत्सव 5 से 7 जुलाई 2024 तक बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिषद रोड़ा सेक्टर बिलासपुर में प्रतिदिन 6:30 बजे सायं नाटकों का मंचन किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को मोहन राकेश द्वारा लिखित काल आषाढ़ का एक दिन नाटक का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशन विनोद शर्मा तथा सह निर्देशन शिवांगी रघु ने किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
6 जुलाई को हरियाणा कला परिषद के सहयोग से धरोहर ग्रुप हरियाणा की प्रस्तुति बॉबी ब्रेकर का मंचन किया जाएगा सुधीर कावड़ी द्वारा लिखित गीता अग्रवाल शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है।
7 जुलाई को स्पर्श नाट्य रंग दिल्ली की प्रस्तुति पति गए री काठियावाड़ का मंचन किया जाएगा वेंकटेश मधगुलकर द्वारा लिखित सुधीर कुलकर्णी द्वारा रूपांतरित इस नाटक का निर्देशन अजीत चौधरी ने किया है ।
उल्लेखनीय है कि आषाढ़ का एक दिन हिंदी रंगमंच की कालजई रचना है जबकि बॉबी ब्रेकर और पति गए री काठियावाड़ विशुद्ध हास्य नाटक है समसामयिक परिस्थितियों पर व्यंग्य उत्पन्न करती है दोनों नाटक दर्शकों को हंसी के सराबोर करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -