- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 11 जून, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! रा०व०मा०पाठशाला छड़ोल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें ऊर्जा क्लब में ऊर्जा टीम का गठन, पोस्टर बनाना आदि शामिल हैं। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने बच्चों को ऊर्जा के महत्व के बारे में बताया। ऊर्जा टीम में चिन्हित बच्चों को नीले स्टीकर से नवाजा गया। ये बच्चे खाली कक्षाओं में इस बात की निगरानी करेगें कि कोई पंखा, बल्ब या अन्य बिजली का कोई उपकरण अनावश्यक रूप से तो नहीं जल रहा है इसके साथ ही अनावश्यक रूप से पानी के बहते नलों को भी बंद करेंगे। उन्होने बताया कि पाठशाला की यह उर्जा टीम पाठशाला के सभी छात्र छात्राओं को उर्जा की बचत व पेयजल के संरक्षण के बारे में जागरूक करेगी। ईको क्लब प्रभारी मंजू शर्मा ने ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होने बताया कि उर्जा टीम में मुस्कान, अपूर्व, शालिनी, शुभम, साक्षी एवं सुनीता, विवेक शामिल हैं। पाठशाला का समस्त स्टाफ इस आयोजन में उपस्थित रहा।
बिलासपुर , 11 जून, [ ब्यूरो रिपोर्ट ] ! रा०व०मा०पाठशाला छड़ोल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें ऊर्जा क्लब में ऊर्जा टीम का गठन, पोस्टर बनाना आदि शामिल हैं। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने बच्चों को ऊर्जा के महत्व के बारे में बताया।
ऊर्जा टीम में चिन्हित बच्चों को नीले स्टीकर से नवाजा गया। ये बच्चे खाली कक्षाओं में इस बात की निगरानी करेगें कि कोई पंखा, बल्ब या अन्य बिजली का कोई उपकरण अनावश्यक रूप से तो नहीं जल रहा है इसके साथ ही अनावश्यक रूप से पानी के बहते नलों को भी बंद करेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने बताया कि पाठशाला की यह उर्जा टीम पाठशाला के सभी छात्र छात्राओं को उर्जा की बचत व पेयजल के संरक्षण के बारे में जागरूक करेगी। ईको क्लब प्रभारी मंजू शर्मा ने ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होने बताया कि उर्जा टीम में मुस्कान, अपूर्व, शालिनी, शुभम, साक्षी एवं सुनीता, विवेक शामिल हैं। पाठशाला का समस्त स्टाफ इस आयोजन में उपस्थित रहा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -