- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 21 जुलाई [ राकेश शर्मा ] ! गाँव मझवाड की एक वृद्ध महिला की पौढियो से गिरने के कारण मौत हो गई।बता दें वृद्धा के बेटे ने पुलिस को।दिए बयान में बताया कि वह गत शाम के समय खेतो में काम करने के लिए गए हुए थे, उसकी माता घर पर ही थी। तो उसे फोन पर सूचना मिली कि,उसकी माता पौढियो से गिर गई और बेहोशी की हालत में आंगन में है वो तुरत घर पहुंचा और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला हस्पताल ले गए वहाँ से उसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया। जहां पर रविवार को वृद्धा की मृत्यु हो गई। मृतिका के बेटे ने किसी पर कोई शक जाहिर नही किया है। घुमारवी पुलिस द्वारा मामले में आगामी कारवाही की जा रही हैं।मृतिका की पहचान कृषणी देवी (82)पत्नी प्रेम सिंह गाँव मझवाड के रूप में हुई हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवी चंद्रपाल सिंह ने की है उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।
बिलासपुर , 21 जुलाई [ राकेश शर्मा ] ! गाँव मझवाड की एक वृद्ध महिला की पौढियो से गिरने के कारण मौत हो गई।बता दें वृद्धा के बेटे ने पुलिस को।दिए बयान में बताया कि वह गत शाम के समय खेतो में काम करने के लिए गए हुए थे, उसकी माता घर पर ही थी। तो उसे फोन पर सूचना मिली कि,उसकी माता पौढियो से गिर गई और बेहोशी की हालत में आंगन में है वो तुरत घर पहुंचा और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला हस्पताल ले गए वहाँ से उसे एम्स बिलासपुर रैफर किया गया।
जहां पर रविवार को वृद्धा की मृत्यु हो गई। मृतिका के बेटे ने किसी पर कोई शक जाहिर नही किया है। घुमारवी पुलिस द्वारा मामले में आगामी कारवाही की जा रही हैं।मृतिका की पहचान कृषणी देवी (82)पत्नी प्रेम सिंह गाँव मझवाड के रूप में हुई हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवी चंद्रपाल सिंह ने की है उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -