- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 30 अप्रैल ! बिलासपुर शहरी पुलिस चौकी ने आज दोपहर बाद करीब तीन बजे एनएच चंडीगढ मनाली पर स्थित वैटनरी चौक के पास दो युवाओं से 22.76 चिटटा बरामद किया है। पुलिस ने युवाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि बिलासपुर शहरी पुलिस चौकी टीम मुख्य आरक्षी लकिद्र की अगुवाई में करीब तीन बजे एनएच चंडीगढ मनाली पर स्थित वैटनरी चौक पर गश्त कर रहे थे। उस दौरान दो पैदल आ रहे दो युवा पुलिस को देखकर घबरा गए। तथा युवा वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने युवाआंे को तुरंत पकड लिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब युवाओं की तलाशी ली तो उनसे 22.76 ग्राम चिटटा बरामद किया। इस वर्ष अब तक यह चिटटे की बढी मात्रा है । जो पुलिस ने बरामद की है। पुलिस द्धारा जब इन युवाओं से कडाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह युवा चंडीगड के समीप स्थित बलोगी से चिटटा लेकर आ रहे थे। तथा यहां पर किसी और को चिटटे की सप्लाई पहुंचानी थी। यह युवक इससे पहले भी यहां पर आए थे। बताया जा रहा है कि यह युवक चिटटे के कारोबार से जुडे है। इनके तार और लोगों से भी जुडे हो सकते हैं। बाद में इन युवाओं की पहचान अर्शदीप आयु 19 वर्ष निवासी हिम्मत गढसना जिला फतेहगढ पंजाब व हरनाम आयु 20 वर्ष निवासी अनूलपाना जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि पुलिस द्धारा इन युवाओं से कडी पूछताछ की जा रही है। तथा मामले की पूछताछ के लिए पुलिस बलोंगी भेजी जाएगी।
बिलासपुर 30 अप्रैल ! बिलासपुर शहरी पुलिस चौकी ने आज दोपहर बाद करीब तीन बजे एनएच चंडीगढ मनाली पर स्थित वैटनरी चौक के पास दो युवाओं से 22.76 चिटटा बरामद किया है। पुलिस ने युवाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि बिलासपुर शहरी पुलिस चौकी टीम मुख्य आरक्षी लकिद्र की अगुवाई में करीब तीन बजे एनएच चंडीगढ मनाली पर स्थित वैटनरी चौक पर गश्त कर रहे थे। उस दौरान दो पैदल आ रहे दो युवा पुलिस को देखकर घबरा गए। तथा युवा वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने युवाआंे को तुरंत पकड लिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब युवाओं की तलाशी ली तो उनसे 22.76 ग्राम चिटटा बरामद किया। इस वर्ष अब तक यह चिटटे की बढी मात्रा है । जो पुलिस ने बरामद की है। पुलिस द्धारा जब इन युवाओं से कडाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह युवा चंडीगड के समीप स्थित बलोगी से चिटटा लेकर आ रहे थे। तथा यहां पर किसी और को चिटटे की सप्लाई पहुंचानी थी। यह युवक इससे पहले भी यहां पर आए थे। बताया जा रहा है कि यह युवक चिटटे के कारोबार से जुडे है। इनके तार और लोगों से भी जुडे हो सकते हैं। बाद में इन युवाओं की पहचान अर्शदीप आयु 19 वर्ष निवासी हिम्मत गढसना जिला फतेहगढ पंजाब व हरनाम आयु 20 वर्ष निवासी अनूलपाना जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। एएसपी शिव चौधरी ने कहा कि पुलिस द्धारा इन युवाओं से कडी पूछताछ की जा रही है। तथा मामले की पूछताछ के लिए पुलिस बलोंगी भेजी जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -