- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! 11 जून, [ राकेश शर्मा ] ! पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग व भाजपा मंडल घुमारवीं ने जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बार केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नड्डा नये आयाम स्थापित करेंगे। जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्र में पहले स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए लोगों को आयुष्मान योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी। आयुष्मान योजना से देश भर के करोड़ों लोगों का मुफ्त में इलाज हुआ। इस योजना से दुनियां भर में भारत देश को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि नड्डा ने पहले स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए हिमाचल प्रदेश को एम्स की बड़ी सौगात दी थी। जिससे अब प्रदेश सहित आस-पास राज्यों के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में बना एम्स नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। नड्डा के दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बनने से एम्स में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी पहले से सुधार होगा। नड्डा को दूसरी बार केंद्र में मंत्री बनने पर घुमारवीं भाजपा मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग की अगवाई में दिल्ली जाकर बधाई दी। घुमारवीं भाजपा के सुरेश ठाकुर, जोरावर सिंह, पंकज चंदेल, बिक्रम शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, परषोतम शर्मा, महेंद्र पाल रतवान, सूबेदार प्रताप राव, देश राज शर्मा, रक्षा कपिल, अंकुश चंदेल, बलवंत कमल, कैप्टन सुरजीत, नवीन शर्मा, राजेश शर्मा, हेमराज सांख्यान, हेमराज, दिनेश ठाकुर, लेख राम कौल, कर्म चंद चंदेल, प्रवीण पजियाला, रमेश ठाकुर, चमन शर्मा, राम गोपाल चंदेल, चंद्र शील, राकेश पिंकू, अजय शर्मा, अमर नाथ भारद्वाज, ओंकार चौहान, नरेश बब्बी, चैन सिंह, नूतन चौहान, लाल सिंह, चुनी लाल लखनपाल, बिशन दास, प्रेम चंद, ब्रहम दास गौतम, सुरेश पटियाल, प्रेम चंद धीमान, सरवन जम्वाल, नीलम पठानिया, रक्षा ठाकुर, सुषमा रणौत, वीना ठाकुर, प्रतिमा चौहान, इंदू शर्मा, इंद्री देवी, शिल्पा ठाकुर, राजेश, परमजीत, संजय ठाकुर, सुबेदार सुरेश, सुरेंद्र कुमार, राम पाल राणा, संदीप, हेमराज वर्धन, जैसी राम, अजय व नवल सहित घुमारवीं के हजारों भाजपा वर्करों ने जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बनने पर बधाई दी है।
बिलासपुर ! 11 जून, [ राकेश शर्मा ] ! पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग व भाजपा मंडल घुमारवीं ने जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बार केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नड्डा नये आयाम स्थापित करेंगे। जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्र में पहले स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए लोगों को आयुष्मान योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी।
आयुष्मान योजना से देश भर के करोड़ों लोगों का मुफ्त में इलाज हुआ। इस योजना से दुनियां भर में भारत देश को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि नड्डा ने पहले स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए हिमाचल प्रदेश को एम्स की बड़ी सौगात दी थी। जिससे अब प्रदेश सहित आस-पास राज्यों के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में बना एम्स नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
नड्डा के दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बनने से एम्स में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी पहले से सुधार होगा। नड्डा को दूसरी बार केंद्र में मंत्री बनने पर घुमारवीं भाजपा मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग की अगवाई में दिल्ली जाकर बधाई दी। घुमारवीं भाजपा के सुरेश ठाकुर, जोरावर सिंह, पंकज चंदेल, बिक्रम शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, परषोतम शर्मा, महेंद्र पाल रतवान, सूबेदार प्रताप राव, देश राज शर्मा, रक्षा कपिल, अंकुश चंदेल, बलवंत कमल, कैप्टन सुरजीत, नवीन शर्मा, राजेश शर्मा, हेमराज सांख्यान, हेमराज, दिनेश ठाकुर, लेख राम कौल, कर्म चंद चंदेल, प्रवीण पजियाला, रमेश ठाकुर, चमन शर्मा, राम गोपाल चंदेल, चंद्र शील, राकेश पिंकू, अजय शर्मा, अमर नाथ भारद्वाज, ओंकार चौहान, नरेश बब्बी, चैन सिंह, नूतन चौहान, लाल सिंह, चुनी लाल लखनपाल, बिशन दास, प्रेम चंद, ब्रहम दास गौतम, सुरेश पटियाल, प्रेम चंद धीमान, सरवन जम्वाल, नीलम पठानिया, रक्षा ठाकुर, सुषमा रणौत, वीना ठाकुर, प्रतिमा चौहान, इंदू शर्मा, इंद्री देवी, शिल्पा ठाकुर, राजेश, परमजीत, संजय ठाकुर, सुबेदार सुरेश, सुरेंद्र कुमार, राम पाल राणा, संदीप, हेमराज वर्धन, जैसी राम, अजय व नवल सहित घुमारवीं के हजारों भाजपा वर्करों ने जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बार स्वास्थ्य मंत्री बनने पर बधाई दी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -