
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 11 मई [ राकेश शर्मा ] ! शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति के अध्यक्ष व कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि 10-5-2024 को शहीद नंतराम वैलफेयर समिति ने कोठीपुरा पंचायत गांव चंगर पलासनी व गोहयण बाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण ग्राऊंड में दंगल करवाया। दंगल की बड़ी माली के विजेता दिल्ली के पहलवान संदीप ने अपने नाम 11 हजार व गुर्ज की और उप विजेता जयदीप रोहतक 9 हजार। छोटी माली के वेजेता लक्की लखनपुर आखाड़ा के पहलवान ने 7 हजार व गुर्ज और उप विजेता सुनील कुमार ने 5 हजार जो बागा फैक्टरी के साथ वाले गांव के हैं। सबसे छोटी माली सुभाष चंद बिलासपुर 2100/ व उप विजेता पियूष कुमार जाबली 1500/ इनाम अपने नाम किया येमाली18 साल से कम उम्र वालों की थी। दंगल के मुख्य अतिथि समिति के मुख्य सलाहकार रोशन लाल ठाकुर हार्डवेयर वाले जिन्होंने सवाल की भटी का सहयोग व योगदान दिया। दंगल के मुख्य रैफरी जगदीश कुमार गोल्ड मैडलिस्ट घुमारवीं और दुसरे अनील कुमार थे जिन्होंने बहुत अच्छे तरिके से दंगल करवाया। दंगल की आवाज बने चिल्ला के कमल कुमार, सदस्य अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा, उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश चंद चौहान सह उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश चंद शर्मा सचिव महेंद्र नाथ कोषाध्यक्ष संजीव कुमार (संजु) वरिष्ठ मुख्य सलाहकार सुभाष चंद शर्मा, मुख्य सलाहकार रोशन लाल ठाकुर,सह सलाहकार हंसराज सलाहकार अशोक कुमार शास्त्री, सलाहकार रतन लाल चमेल सिंह सलाहकार धीरेंद्र पाल राकेश कुमार शशीपाल सलाहकार वीर नारी मीरा देवी मदन लाल पंचायत पुर्व प्रधान नंदलाल ठाकुर और सभी गणमान्य लोग और इलाका वासियों बढ़चढ़कर भाग लिया लखदाता पीर जी का आशीर्वाद लिया ।
बिलासपुर , 11 मई [ राकेश शर्मा ] ! शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति के अध्यक्ष व कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि 10-5-2024 को शहीद नंतराम वैलफेयर समिति ने कोठीपुरा पंचायत गांव चंगर पलासनी व गोहयण बाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण ग्राऊंड में दंगल करवाया।
दंगल की बड़ी माली के विजेता दिल्ली के पहलवान संदीप ने अपने नाम 11 हजार व गुर्ज की और उप विजेता जयदीप रोहतक 9 हजार।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
छोटी माली के वेजेता लक्की लखनपुर आखाड़ा के पहलवान ने 7 हजार व गुर्ज और उप विजेता सुनील कुमार ने 5 हजार जो बागा फैक्टरी के साथ वाले गांव के हैं।
सबसे छोटी माली सुभाष चंद बिलासपुर 2100/ व उप विजेता पियूष कुमार जाबली 1500/ इनाम अपने नाम किया येमाली18 साल से कम उम्र वालों की थी।
दंगल के मुख्य अतिथि समिति के मुख्य सलाहकार रोशन लाल ठाकुर हार्डवेयर वाले जिन्होंने सवाल की भटी का सहयोग व योगदान दिया।
दंगल के मुख्य रैफरी जगदीश कुमार गोल्ड मैडलिस्ट घुमारवीं और दुसरे अनील कुमार थे जिन्होंने बहुत अच्छे तरिके से दंगल करवाया।
दंगल की आवाज बने चिल्ला के कमल कुमार, सदस्य अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा, उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश चंद चौहान सह उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश चंद शर्मा सचिव महेंद्र नाथ कोषाध्यक्ष संजीव कुमार (संजु) वरिष्ठ मुख्य सलाहकार सुभाष चंद शर्मा, मुख्य सलाहकार रोशन लाल ठाकुर,सह सलाहकार हंसराज सलाहकार अशोक कुमार शास्त्री, सलाहकार रतन लाल चमेल सिंह सलाहकार धीरेंद्र पाल राकेश कुमार शशीपाल सलाहकार वीर नारी मीरा देवी मदन लाल पंचायत पुर्व प्रधान नंदलाल ठाकुर और सभी गणमान्य लोग और इलाका वासियों बढ़चढ़कर भाग लिया लखदाता पीर जी का आशीर्वाद लिया ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -