
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! 3 जून [ राकेश शर्मा ] !आज झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता में कार्यकर्ताओं सहित बैठक की और झंडूता की जनता का भारी संख्या में मतदान करने के लिए धन्यवाद किया । उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को सबसे आगे बताया है. यानी कि Exit Polls की मानें तो सरकार NDA ही बना रहा है, वहीं कुछ एग्जिट पोल्स 400 पार का दावा कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने भी चुनाव अभियानों में 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था। मोदी जी के 400 पार वाले नारा पूरा होते दिखाई दे रहा है ।अब देश को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है। । उन्होने कहा कि इस बार झंडूता में भारी मात्रा में मतदान हुआ है और इस मतदान को देखते हुए लग रहा है कि झंडूता में इस बात रिकॉर्डतोड़ बढ़त भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी और इस बार झंडूता में 31000 पार वाला नारा झंडूता में भी पूरा होता दिखाई दे रहा है ।
बिलासपुर ! 3 जून [ राकेश शर्मा ] !आज झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता में कार्यकर्ताओं सहित बैठक की और झंडूता की जनता का भारी संख्या में मतदान करने के लिए धन्यवाद किया ।
उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को सबसे आगे बताया है. यानी कि Exit Polls की मानें तो सरकार NDA ही बना रहा है, वहीं कुछ एग्जिट पोल्स 400 पार का दावा कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने भी चुनाव अभियानों में 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मोदी जी के 400 पार वाले नारा पूरा होते दिखाई दे रहा है ।अब देश को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है। ।
उन्होने कहा कि इस बार झंडूता में भारी मात्रा में मतदान हुआ है और इस मतदान को देखते हुए लग रहा है कि झंडूता में इस बात रिकॉर्डतोड़ बढ़त भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी और इस बार झंडूता में 31000 पार वाला नारा झंडूता में भी पूरा होता दिखाई दे रहा है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -