
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 13 मई [ राकेश शर्मा ] !एच टी लाईन नसवाल-कुठेड़ा फीडर की मुरम्मत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कांट छांट करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते विद्युत अनुभाग कुठेड़ा और मोरसिंघी के अंतर्गत आने वाले गाव कुठेड़ा मसौर, जोलपलाखी, भुलसवाई, चलग, धारवाड़ा, भेलभगोट, बेकल, मोरसिंघी, कसोल, मटयाल, पटेर, लडेर, बछड़ों, मसधान, डीहर व आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने दी,उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
बिलासपुर , 13 मई [ राकेश शर्मा ] !एच टी लाईन नसवाल-कुठेड़ा फीडर की मुरम्मत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कांट छांट करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके चलते विद्युत अनुभाग कुठेड़ा और मोरसिंघी के अंतर्गत आने वाले गाव कुठेड़ा मसौर, जोलपलाखी, भुलसवाई, चलग, धारवाड़ा, भेलभगोट, बेकल, मोरसिंघी, कसोल, मटयाल, पटेर, लडेर, बछड़ों, मसधान, डीहर व आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने दी,उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -