-1715009527.jpg)
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर,6 मई (राकेश) ! 7 मई मगलवार को 11 के.वी एच.टी नसवाल डगांर फीडर की मुरम्मत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कांट-छांट करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते विद्युत अनुभाग दघोल, डगांर, बद्वाघाट के अंतर्गत आने वाले गांव निहारी, सेऊ, छजयार, देहलवीं, केट, बाह, छन्दोह, डंगार, हरितल्यागंर, भदसी, चोखणा व आस - पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने दी,उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी,कि आगामी 9 मई वीरवार को 11 के.वी एच.टी भराड़ी - तलवाड़ा फीडर की मुरम्मत के चलते विद्युत अनुभाग कुठेड़ा के अंतर्गत आने वाले गाव हलवाड़ी, लददा, चुगान, सुलवाहन नालटी, काथला, परनाल, न्यूं, लूहनू, पल्ली, कुलवाड़ी, नहरी व आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
बिलासपुर,6 मई (राकेश) ! 7 मई मगलवार को 11 के.वी एच.टी नसवाल डगांर फीडर की मुरम्मत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कांट-छांट करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते विद्युत अनुभाग दघोल, डगांर, बद्वाघाट के अंतर्गत आने वाले गांव निहारी, सेऊ, छजयार, देहलवीं, केट, बाह, छन्दोह, डंगार, हरितल्यागंर, भदसी, चोखणा व आस - पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने दी,उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
साथ ही उन्होंने जानकारी दी,कि आगामी 9 मई वीरवार को 11 के.वी एच.टी भराड़ी - तलवाड़ा फीडर की मुरम्मत के चलते विद्युत अनुभाग कुठेड़ा के अंतर्गत आने वाले गाव हलवाड़ी, लददा, चुगान, सुलवाहन नालटी, काथला, परनाल, न्यूं, लूहनू, पल्ली, कुलवाड़ी, नहरी व आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -