
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, 9 अप्रैल ! मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 11 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे वर्चुअल माध्यम से जिला बिलासपुर को तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री कोल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे, हिमाचल प्रदेश के पहले ग्रीन डीसी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे तथा 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए सिटी लाइवलीहुड सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि यह तीनों परियोजनाएं जिला बिलासपुर के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर बिलासपुर बचत भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसाय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी करेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। पर्यटन को मिलेगा नया आयाम : कोल डैम वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत मुख्यमंत्री सुक्खू कोल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का विधिवत शुभारंभ करेंगे। गोविंद सागर झील क्षेत्र में आरंभ हो रही यह गतिविधि जिले में जल क्रीड़ा एवं साहसिक पर्यटन को नई दिशा प्रदान करेगी। इससे न केवल जिला पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त होकर उभरेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह पहल विशेषकर उन क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी, जहां पर्यटन से जुड़े संसाधनों का अभी तक पूर्ण उपयोग नहीं हो पाया है। ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर : हिमाचल का पहला ग्रीन डीसी ऑफिस मुख्यमंत्री प्रदेश के पहले ग्रीन। डीसी ऑफिस परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। उपायुक्त कार्यालय परिसर में 110 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है, जो प्रतिदिन औसतन 440 यूनिट तथा प्रतिमाह लगभग 13,200 यूनिट विद्युत उत्पादन करेगा। इससे प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख रुपये की बिजली की बचत होगी। यह संयंत्र पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है और प्रदेश में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में प्रशासनिक भवनों को आत्मनिर्भर बनाने का एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। शहरी गरीबों को मिलेगी नई राह : सिटी लाइवलीहुड सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बिलासपुर नगर में निर्मित सिटी लाइवलीहुड सेंटर का लोकार्पण भी किया जाएगा। यह केंद्र राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी गरीबों की गरीबी एवं सामाजिक-आर्थिक भेद्यता को कम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह उन्हें स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थायी आजीविका के लिए आवश्यक जमीनी संस्थागत ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेगा। जिले के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगी ये परियोजनाएं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पित की जा रही यह तीनों परियोजनाएं पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन के क्षेत्र में जिले के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगी। यह राज्य सरकार की उस स्पष्ट प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं, जिसके अंतर्गत आम नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, युवाओं को सशक्त करने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -